Supplementary Budget 2024 : उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार को अनुपूरक बजट पेश किया. बजट को विकास पर फोकस बताया गया है.
Supplementary Budget 2024 : उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने मंगलवार को विधानसभा में 17865 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश किया. बजट में सरकार ने कई परियोजनाओं जैसे प्रयागराज महाकुंभ 2025, नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, नगर विकास और बुनियादी ढांचों की सुविधाओं पर फोकस किया है. अनुपूरक बजट पेश करने से पहले कैबिनेट की बैठक में 20 और अहम प्रस्तावों पर भी मुहर लगी.
योगी सरकार के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में विधानसभा में दूसरा अनुपूरक बजट प्रस्तुत किया. उन्होंने कहा कि द्वितीय अनुपूरक बजट का आकार 17,865.72 करोड़ रुपये है. उन्होंने आगे कहा कि यह सरकार विकास को प्राथमिकता देने वाली सरकार है और जब भी आवश्यकता होती है तब संवैधानिक तरीके से सदन के माध्यम से अनुपूरक बजट लाने का अधिकार है. उन्होंने बताया कि अनुपूरक बजट में 790.49 करोड़ रुपये के नए प्रस्ताव सम्मिलित किए गए हैं. साथ ही इसमें केंद्रीय योजनाओं में 422.56 करोड़ रुपये के केंद्रांश की राशि भी अनुमानित है. इसके अलावा कंटिजेंसी से जो 30 करोड़ 48 लाख रुपये का पैसा लिया गया था, उसकी भी प्रतिपूर्ति का भी प्रस्ताव इसमें शामिल है.
अलग-अलग विभागों की जरूरतों की होगी पूरी
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि अनुपूरक बजट में कई अलग-अलग विभागों को उनकी आवश्यकता के अनुसार बजट जारी किया गया है. इसमें ऊर्जा विभाग को 8587.27 करोड़ रुपये, वित्त विभाग को 2438.63 करोड़ रुपये, परिवार कल्याण विभाग को 1592.28 करोड़ रुपये, पशुधन विभाग के लिए 1001 करोड़ रुपये, लोकनिर्माण विभाग के लिए 805 करोड़ रुपये, प्राथमिक शिक्षा विभाग के लिए 515 करोड़ रुपये, सूचना विभाग के लिए 505 करोड़ रुपये, पंचायती राज विभाग के लिए 454.01 करोड़ रुपये और चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण विभाग के लिए 354.54 करोड़ रुपये का बजट प्राविधानित किया गया है.
कब पेश किया गया था पहला बजट
योगी सरकार ने इसी साल फरवरी महीने में मूल बजट पेश किया था, जो 7.36 लाख करोड़ रुपये से अधिक का था. इसके बाद योगी सरकार ने 30 जुलाई को 12,209.93 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश किया था. इसके 5 महीने के बाद एक बार फिर योगी सरकार विकास कार्यों को रफ्तार देने के लिए जरूरत के हिसाब से दूसरा अनुपूरक बजट लेकर आई है. इस बजट को मंगलवार सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आयोजित हुई कैबिनेट की बैठक में सबके सहमति से स्वीकृत कर लिया गया.
क्यों पेश किया जाता है अनुपूरक?
अनुपूरक बजट एक ऐसा वित्तीय दस्तावेज है जिसे सरकार किसी वित्तीय वर्ष के दौरान तब पेश करती है, जब उसे अपने पहले से स्वीकृत बजट में और खर्च की जरूरत होती है. यह बजट उन खर्चों को कवर करने के लिए प्रस्तुत किया जाता है, जिनको अनुमानित बजट में शामिल नहीं किया गया था, या जो नई परिस्थितियों के वजह से बेहद जरूरी हो जाते हैं.
यह भी पढ़ें: लोकसभा में अर्जुन राम मेघवाल ने पेश किया वन नेशन, वन इलेक्शन बिल, चर्चा जारी