Cm Yogi In Prayagraj : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज यानी रविवार को महाकुंभ का दौरा करेंगे. इस दौरान वो सभी साधु संतों से मुलाकात करेंगे.
Cm Yogi In Prayagraj : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज यानी रविवार को महाकुंभ का दौरा करेंगे. इस दौरान वह 5 घंटे के लिए रहेंगे. सीएम योगी इस बीच महाकुंभ मेले में साधु-संतों से मुलाकात करेंगे. प्रयागराज के बाद सीएम लखनऊ के लिए रवाना होंगे. वहीं, 22 जनवरी को यूपी सरकार प्रयागराज में कैबिनेट बैठक भी आयोजित करेगी. इसमें प्रयागराज समेत यूपी को कई खास सौगात देने वाली योजनाओं को मंजूरी दी जाएगी.
दोपहर 12 बजे डीपीएस हेलीपैड पहुंचेंगे सीएम योगी
यहां बता दें कि सीएम योगी 12 बजे डीपीएस हेलीपैड पहुंचेंगे. फिर वो यहां परमार्थ निकेतन में स्वामी चिदानंद मुनि के आश्रम में जाएंगे. 12.25 में फिर वो यहां से निकल कर पर्यटन विभाग के प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे. 12.45 पर वह जिला उत्पाद प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे. इसके बाद से वह 1 बजे वॉकथ्रू पुलिस गैलरी का अवलोकन करेंगे.
और क्या है कार्यक्रम?
यहां बता दें कि दोपहर 1.10 के बाद वह वह संविधान गैलरी का दौरा करेंगे. सीएम यहां पर करीब 10 मिनट रुकेंगे. 1.30 से 2.30 के बीच आईट्रिपलसी सभागार में जनप्रतिनिधियों अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. करीब 3.05 बजे सीएम योगी एनसीडीसी पवेलियन का अवलोकन करेंगे. उसके बाद से फिर वह सेक्टर 9 स्थित करणी आश्रम में स्वामी श्री गुरु शरणनंद से मुलाकात करेंगे. इस दौरान वह आचार्य बाड़ा अध्यक्ष मंत्री से भी भेंट करेंगे. इसके साथ ही वह स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती महाराज से मिलेंगे और उसके बाद से साधु संत और शंकराचार्य से मिलने के लिए लखनऊ रवाना होंगा.
22 जनवरी को देंगे कई सौगात
गौरतलब है कि महाकुंभ के मौके पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ प्रयागराज में अपने मंत्रिमंडल की बैठक करेंगे. इसमें प्रयागराज समेत पूरे उत्तर प्रदेश को कई खास सौगात देने वाले हैं. इस बैठक में योगी के सभी मंत्री के शामिल होने की उम्मीद जताई गई है. माना जा रहा है कि इस बैठक में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का विस्तार करते हुए चित्रकुट से बारा तक नए लिंक का एलान कर सकते हैं. बैठक में बिजली के निजीकरण को लेकर भी फैसला लिया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: मौनी अमावस्या पर CM योगी तो नहीं पर करोड़ों लोग करेंगे शाही स्नान; जानें क्या है व्रत का नियम?