World Turtle Day 2024: दुनिया भर में कई जीव कई कारणों से लगातार विलुप्त होते जा रहे हैं. इसका असर सीधे-सीधे हमारे पारिस्थितिकी तंत्र पर पड़ता है.
23 May, 2024
World Turtle Day 2024: बचपन में आपने खरगोश और कछुए वाली कहानी जरूर सुनी होगी और आज इसकी बात इसलिए भी हो रही है क्योंकि आज विश्व कछुआ दिवस है. हर साल 23 मई को विश्व कछुआ दिवस (world turtle day) मनाया जाता है. यह दिवस कछुओं की दो प्रजाति Turtles और Tortoises की सुरक्षा और संरक्षण के लिए समर्पित होता है. दोनों अलग-अलग जानवर हैं. वह सरीसृप हैं जो दुनिया भर के अलग-अलग वातावरणों में पाए जाते हैं. ये जीव अपने-अपने पारिस्थितिकी तंत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.
कब शुरू हुआ विश्व कछुआ दिवस
पहली बार 1990 में अमेरिकन टोटोइज रेस्क्यू द्वारा बनाया गया था. विश्व कछुआ दिवस इस बात को स्वीकार करता है कि हमारे कठोर और नरम कवच वाले मित्रों की कुछ प्रजातियां पर्यावरणीय खतरों, शिकार और अपने अंडों की कटाई की समस्याओं के कारण पीड़ित हैं और लगभग विलुप्त होने की कगार पर हैं.अमेरिकी कछुआ बचाव सुसान टेललेम और मार्शल थॉम्पसन द्वारा शुरू गया था, जो पशु कार्यकर्ताओं की एक विवाहित जोड़ी थी, जिन्हें कछुओं के प्रति विशेष लगाव था. हम सभी के पास कुछ ऐसा होना चाहिए जो हमें इस जीवन में और आगे भी प्रेरित करे. ये दोनों पशु अधिकार के सक्रिय कार्य से जुड़े हुए थे. ऐसा मत सोचिए कि ये दोनों सिर्फ छिपे हुए हिप्पी हैं, जो छिलके वाली और परतदार सभी चीजों के प्रति अत्यधिक प्रेम रखते हैं.
कछुओं के बारे में अहम बातें
कछुए अपने संबंधित पारिस्थितिकी तंत्र में अलग और विशिष्ट भूमिका निभाते हैं.
कछुए मुख्य रूप से जलीय होते हैं और उनका जीवनकाल लगभग 40 साल का होता है.
कछुए भूमि पर रहने वाले जानवर हैं जो 300 साल तक जीवित रह सकते हैं. क्योंकि कई एक्सपर्ट्स बताते हैं कि इसके शरीर में कई छोटी-छोटी हड्डियां होती हैं, जो इसकी लंबी आयु को तय करती हैं.
कछुए का आहार भी विशेष होता है यह छोटे-छोटे प्राणी और पानी में मिलने वाले पौधे आदि खाते हैं.
कछुए का आराम लेने का तरीका भी अद्भुत होता है, यह ठंडी जमीन पर खुदाई करके गड्ढा बनाते हैं जिसमें सोते हैं.