Eid Mubarak 2024 Wishes : इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक, हर साल बकरीद (Eid al-Adha 2024) का त्योहार जिलहिज्जा महीने की 10वीं तारीख को मनाया जाता है. इस साल अंग्रेजी कैलेंडर के मुताबिक 17 जून को बकरीद मनाई जाएगी.
13 June, 2024
17 June Ko Hai EID: इस्लाम में कुर्बानी का त्योहार ‘बकरीद’ (Eid al-Adha 2024) 17 जून को मनाया जाएगा. बकरीद का त्योहार तीन दिन तक सेलीब्रेट किया जाता है. इसका दूसरा नाम ईद-अल-अजहा (Eid al-Adha) यानी बलिदान का पर्व होता है. इस त्योहार पर मुस्लिम लोग हलाल जानवर की बलि देते हैं, जो आम तौर पर बकरा ही होता है. आप भी इस खास दिन पर सभी को दिल खोलकर इन खूबसूरत Quote के साथ मुबारकबाद दे सकते हैं.
यहां आपके लिए हम खासतौर पर लाए हैं, कुछ चुने हुए शानदार मैसेज (Messages) , स्टेट्स (Status) और कोट्स (Quotes) .
1.ईद लेकर आती है ढेर सारी खुशियां,
ईद मिटा देती है इंसानों के बीच की दूरियां
ईद है खुदा का एक नायाब तोहफा
इसीलिए कहते हैं ईद मुबारक
Happy Eid al-Adha 2024
2: हर ख्वाहिश हो मंजूर-ए-खुदा,
मिले हर कदम पर रजा-ए-खुदा,
फना हो लब्ज-ए-गम यही है दुआ,
बरसती रहे सदा रहमत-ए-खुदा
ईद मुबारक 2024
3: दिए जलते और जगमगाते रहें
हम आपको इसी तरह याद आते रहें
जब तक जिंदगी है, रहेगी ये दुआ हमारी,
आप ईद के चांद की तरह जगमगाते रहें
बकरा-ईद की मुबारकबाद
4: जिन्दगी के सभी पल खुशियों से कम न हों,
आप के लिए हर दिन ईद से कम न हो,
ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो
बकरा-ईद की मुबारकबाद
5: देखा ईद का चांद तो मांगी यह दुआ रब से
मुझे देदे तेरा साथ ईद का तोहफा समझ कर
Happy Eid al-Adha 2024
यह भी पढ़ें : Bakri Eid Kab Hai 2024: क्यों दी जाती है बकरे की कुर्बानी, कब से शुरू हुआ चलन, जानिए बकरीद का पूरा इतिहास