Rainfall Update : देश की राजधानी दिल्ली में मौसम में बदलाव महसूस किया जा रहा है. गुरुवार को हल्की बारिश और तेज हवाओं की वजह से तापमान में गिरावट आई है.
Rainfall Update : राष्ट्रीय राजधानी में फरवरी के महीने में तेजी से बढ़ रहे तापमान में बारिश ने ब्रेक लगा दी है. गुरुवार की सुबह मौसम में बदलाव महसूस किया गया. इस दौरान बादल छाए रहने और ठंडी हवाओं के कारण ठिठुर थोड़ी बढ़ी है. अब सुबह हल्की बारिश ने माहौल को पूरा बदल दिया है. ऐसे में दिन भर तेज हवाएं चलेंगी. इससे तापमान में कमी आएगी. वहीं 21 फरवरी से तापमान फिर बढ़ने लगेगा और गर्मी का दौर शुरू हो जाएगा.
IMD ने जारी किया था अलर्ट
यहां बता दें कि मौसम विभाग ने पहले ही दिल्ली में बारिश के लिए अलर्ट जारी किया था. पूर्वानुमान के अनुसार मौसम में ये बदलाव आज शाम तक ही बने रहेंगे. इसके बाद से तापमान में एक बार फिर बढ़ोतरी होना शुरू हो जाएगी. ठंडी हवाओं के चलते न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिली है, जो अब 10 डिग्री सेल्सियस पर आ गया है. बीते दिनों न्यूनतम तापमान 12 से 13 डिग्री दर्ज किया गया था.
कैसा है आज का मौसम ?
यहां बता दें कि अधिकतम तापमान आज 28 डिग्री तक रह सकता है. यह सामान्य से 4 डिग्री ज्यादा है. न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री रहा. यह सामान्य से 0.6 डिग्री कम है. वहीं, हवा में नमी का स्तर 29 से 97 प्रतिशत तक रहा. गुरुवार को बादल छाए रहेंगे. सुबह से दोपहर के समय बूंदाबांदी या हल्की बारिश की संभावना हैं.इस दौरान अधिकतम तापमान 25 और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री तक रह सकता है. फिर 21 फरवरी से मौसम साफ हो जाएगा. तापमान धीरे धीरे फिर बढ़ेगा. 21 से 25 फरवरी के बीच आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे. अधिकतम तापमान 26 से 29 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10 से 14 डिग्री तक रह सकता है.
हवा में भी हुआ सुधार
गौरतलब है कि बारिश के बाद से राजधानी के हवा में सुधार देखा गया है. आज सुबह 7 बजे के अनुसार, दिल्ली का AQI 167 दर्ज किया गया है, जो मध्यम श्रेणा में आता है.
यह भी पढ़ें: Weather: एक बार फिर ठंड का हुआ कमबैक, बारिश की संभावना; IMD ने दी जानकारी