Delhi News: पिछले दिनों भारतीय जनता पार्टी के सांसद निशिकांत दुबे ने अमेरिकी कारोबारी जॉर्ज सोरोस के मुद्दे पर कांग्रेस पर जमकर हमला बोला जिसके लेकर उनके आवास के बाहर नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया.
Delhi News: शीतकालीन सत्र के दौरान लगातार 13वें दिन संसद में हंगामा देखने को मिला. पिछले दिनों भारतीय जनता पार्टी के सांसद निशिकांत दुबे ने अमेरिकी कारोबारी जॉर्ज सोरोस के मुद्दे पर कांग्रेस पर जमकर हमला बोला, जिसके बाद से सियासत गर्माई हुई है. BJP सांसद ने जॉर्ज सोरोस और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बीच संबंध बताए थे. इसको लेकर गुरुवार को उनके आवास के बाहर नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया.
प्रदर्शन कर रहे सदस्यों ने दिया गुलाब
प्रदर्शन कर रहे NSUI के सदस्यों ने उनके बाहर निकलने पर उन्हें गुलाब दिया. वहीं, निशिकांत दुबे ने भी सभी NSUI सदस्यों को मिठाई खिलाई. पत्रकारों से बात करते हुए BJP सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि NSUI के प्रदर्शनकारी BJP युवा मोर्चा में शामिल हो सकते हैं, क्योंकि संगठन में उनके साथ वर्तमान की तुलना में बेहतर व्यवहार किया जाएगा.
क्या बोले निशिकांत दुबे?
विरोध प्रदर्शन के दौरान निशिकांत दुबे ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि NSUI के कार्यकर्ता प्रदर्शन नहीं बल्कि गुलाब देने आए थे. मैंने उनको मिठाई खिलाई. उन्होंने आगे कहा कि वो फिर आएंगे. मैंने कहा कि बता देना कि कितने लोग आओगे तो उनके लिए नाश्ता-पानी की व्यवस्था करूंगा. आज वह NSUI में हैं कल आपको युवा मोर्चा के कार्यकर्ता के तौर पर नजर आएंगे, क्योंकि उनको लग रहा है कि उनकी जो दुकान है वो फटी हुई दुकान है. वहां के लोग भूखे-प्यासे काम करवाते हैं. यहां के लोग उन्हें मिठाई भी खिलाते हैं, नाश्ता भी करवाते हैं और जो भी बात करते हैं प्यार से करते हैं.
यह भी पढ़ें: हाथरस पहुंचे राहुल गांधी, दुष्कर्म पीड़िता के परिवार से की मुलाकात; गांव में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात