Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि BJP का केंद्रीय नेतृत्व ही तय करेगा कि वे लाडवा से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे या नहीं.
31 August, 2024
Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा (Haryana) की 90 विधानसभा सीटों पर 1 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे. विधानसभा चुनाव को लेकर BJP अपने उम्मीदवारों की पहली सूची कभी भी जारी कर सकती है. इसी बीच हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (Chief Minister Naib Singh Saini) ने कहा कि BJP का केंद्रीय नेतृत्व ही तय करेगा कि वे लाडवा से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे या नहीं. दरअसल कुछ दिन पहले हरियाणा BJP अध्यक्ष मोहन लाल बडौली (Mohan Lal Badauli) ने कहा था कि मुख्यमंत्री विधानसभा का चुनाव कुरुक्षेत्र जिले के लाडवा से लड़ेंगे.
संसदीय बोर्ड का फैसला होगा स्वीकार
मुख्यमंत्री नायब सिंह ने कहा कि मोहन लाल बडौली हमारे प्रदेश अध्यक्ष हैं. उनके पास मुझसे ज्यादा जानकारी है. जिन उम्मीदवारों को विधानसभा का चुनाव लड़ना है उन लोगों ने आवेदन किया है. प्रदेश अध्यक्ष ने उम्मीदवारों की सारी जानकारी केंद्रीय नेतृत्व को भेज दी है. अब इस पर अंतिम फैसला संसदीय बोर्ड लेगा. संसदीय बोर्ड जो भी फैसला करेगा हम सभी उसे स्वीकार करेंगे.
1 अक्टूबर को होगा मतदान
बता दें कि हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए 1 अक्टूबर को मतदान होगा. इसके नतीजे चार अक्टूबर को आएंगे. पिछली बार हरियाणा में साल 2019 में हुए विधानसभा चुनाव में त्रिशंकु मुकाबला देखने को मिला था. 90 सीटों पर BJP ने 40 सीटों पर अपना कब्जा जमाया था. वहीं, कांग्रेस को 31 सीटों पर तो JJP को 10 सीटों पर जीत हासिल हुई थी.
यह भी पढ़ें: तीन वंदे भारत समेत राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे PM Modi, जानिए क्या रहेगा आज का Schedule?