Delhi Assembly Results : दिल्ली के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को एक बार फिर झटका लगा है. जीतना तो दूर की बात है, पार्टी का खाता तक नहीं खुला है.
Delhi Assembly Results : दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों ने कांग्रेस पार्टी को गहरी चिंता में डाल दिया है. उन्हें एक बार फिर बड़ा झटका लगा है. चुनाव में जीत हासिल करना तो बड़ी बात है, पार्टी का खाता तक नहीं खुला है. चुनाव आयोग की मानें तो भारतीय जनता पार्टी को रुझानों में 48 सीटों पर बढ़त दिखाई दे रही है, वहीं आम आदमी पार्टी को कुल 22 सीटें मिल रही है. वहीं, इस बीच कांग्रेस एक बार फिर राजधानी में अपना खाता खोलने में असमर्थ रही है. ये परिणाम न केवल कांग्रेस के फिलहार के रणनियों के विफल होने को दर्शाता है, बल्कि भविष्य के लिए बहुत बड़ा सबक है. ऐसे में आइए जानतें हैं आखिर क्या वो वजह हैं जिसके कारण कांग्रेस को तगड़ी हार का सामना करना पड़ा है.
VIDEO | Delhi Election Results 2025: Here’s what Congress candiate from New Delhi constituency Sandeep Dikshit said:
— Press Trust of India (@PTI_News) February 8, 2025
"On the New Delhi seat, BJP is currently leading by 200-250 votes, and the upcoming booths are generally expected to be favorable for BJP. Let's see what happens… pic.twitter.com/kg3TTZgBJi
गठबंधन की नाकामयाबी
यहां बता दें कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस दोनों ही इंडिया गठबंधन के सदस्य थे, लेकिन साथ होने के बावजूद दिल्ली चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर सहमति नहीं बनी जो एक मुख्य वजह हो सकती है. AAP ने उम्मीद जताई थी कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस उनका साथ देगी पर ऐसा नहीं हुआ. इसकी वजह से विपक्ष वोटों का विभाजन हुआ जिसका सीधा फायदे BJP को मिला .
आक्रामक रुख
गौरतलब है कि चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस ने AAP पर जमकर निशाना साधा था, जिसकी वजह से दोनों दलों के बीच संबंध बिगड़ते चले गए और दोनों पार्टियों को इसका नुकसान झेलना पड़ा. कांग्रेस और AAP के बीच अंतरिक सहमति भी नहीं बन रहीं थी.
वोटों का विभाजन
यहां बता दें कि AAP और कांग्रेस एक ही समना के मतदाताओं को टारगेट करते हैं. इस बार के दिल्ली विधानसभा चुनाव में आपसी सहमति न बनने की वजह से वोटों का विभाजन हुआ जुसका सीधा फायदा BJP को मिला.
संदीप दीक्षित का बयान
इस बीच नई दिल्ली विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने चुनाव में पार्टी के निराशाजनक प्रदर्शन को उजागर करते हुए कहा कि हम अपनी हार स्वीकार करते हैं. अपनी पहली प्रतिक्रिया साझा करते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी दिल्ली के दिल में जगह बनाने में नाकाम रही है. देश की राजधानी में चल रही मतगणना में कांग्रेस कहीं भी बढ़त बनाते नहीं दिख रही है.
उन्होंने आगे कहा कि नई दिल्ली सीट पर BJP वर्तमान में 200-250 वोटों से आगे चल रही है, और आने वाले बूथों पर BJP के पक्ष में मतदान होने की संभावना है. केजरीवाल जी की वर्तमान स्थिति को देखते हुए उन्होंने कहा कि वे शायद ही उबर पाएं… उनके खिलाफ सत्ता विरोधी भावना का स्तर बहुत अधिक था. वास्तव में मुझे आश्चर्य है कि उन्हें इतने वोट भी मिले, उन्हें और भी कम वोट मिलने चाहिए थे.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में 27 साल बाद होगा BJP का राजतिलक, जानें क्या हैं वो 5 वजह जो बनी जीत का कारण?