Anti-Tobacco Day 2024: तंबाकू का सेवन हमारे शरीर के लिए काफी हानिकारक होता है. यह जानते हुए भी काफी लोग इसका सेवन करते हैं. आज (31 मई) विश्व तंबाकू निषेध दिवस हैं और इस मौके पर हम आपको बताएंगे की यह क्यूं मनाया जाता है.
31 May, 2024
Anti-Tobacco Day 2024: दुनिया भर में हर साल 31 मई को वर्ल्ड नो टोबैको डे या एंटी-टोबैको डे मनाया जाता है. हिंदी में इसे विश्व तंबाकू निषेध दिवस या तंबाकू विरोधी दिवस भी कहा जाता है. हर कोई जानता है कि तंबाकू खाना उनकी सेहत को कितना नुकसान पहुंचा सकता है, लेकिन इसके बावजूद लोग इसका सेवन करते हैं. इसलिए ही लोगों को जागरूक करने के लिए भी यह मनाया जाता है.
विश्व तंबाकू डे Anti-Tobacco Day का इतिहास
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की विश्व स्वास्थ्य सभा ने साल 1987 में संकल्प WHA40.38 पारित कर 7 अप्रैल 1988 को ‘विश्व धूम्रपान निषेध दिवस’ मनाने की अपील की गई. इस दिन का मकसद दुनिया भर में तंबाकू इस्तेमाल करने वालों को 24 घंटे के लिए तंबाकू उत्पादों छोड़ने के लिए राजी करना था. अगले साल 1988 में संकल्प WHA42.19 पास कर हर साल 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया जाना तय किया गया था फिर साल 1998 में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने तंबाकू मुक्त पहल (TFI) की स्थापना की, जो अंतरराष्ट्रीय संसाधनों और स्वास्थ्य से जुड़े तंबाकू के मुद्दे पर ध्यान देने की पहल है, जो विश्व स्वास्थ्य संगठन फ्रेमवर्क कन्वेंशन ऑन टोबैको कंट्रोल (FCTC) का समर्थन करती है.
युवाओं के लिए भारी समस्या
आज कल युवाओं में धूम्रपान का प्रचलन बना हुआ है और कई देशों में यह बढ़ रहा है. 13 से 15 साल की आयु के बच्चे किसी न किसी रूप में तंबाकू का इस्तेमाल कर रहे हैं. तंबाकू की लत को ही छोड़ने के लिए विश्व तंबाकू निषेध दिवस बनाया जाता है और युवाओं को जागरूक भी किया जाता है.
यह भी पढ़ें : Madhya Pradesh High Court: क्या है शरीयत, जिसके चलते खारिज हुई मुस्लिम लड़के और हिंदू लड़की की याचिका