BJP CM Face : दिल्ली में होने वाली विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. इस बीच आम आदमी पार्टी लगातार सीएम फेस को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साध रही है.
BJP CM Face : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में फरवरी के महीने में विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनाव में जीत के लिए पार्टियां एड़ी-चोटी का जोर लगा रही हैं. ऐसे में आम आदमी पार्टी लगाातर भारतीय जनता पार्टी को सीएम फेस को लेकर घेरे में ले रही है. मंगलवार को AAP सांसद संजय सिंह ने दावा किया कि BJP दिल्ली के लिए अपने सीएम उम्मीदवार का खुलासा नहीं कर रही है क्योंकि कई लोग इस पद के लिए खुद को आगे बढ़ा रहे हैं.
रमेश बिधूड़ी को लेकर आक्रामक है AAP
दो या तीन दिन पहले AAP के सीएम चेहरे, अरविंद केजरीवाल ने BJP नेता रमेश बिधूड़ी को लेकर बड़ा बयान दिया था. उन्होंने खुले मंच पर दिल्ली के लिए अपने दृष्टिकोण पर चर्चा करने की चुनौती दी थी. इसके साथ ही रमेश बिधूड़ी को BJP की ओर से सीएम पद के लिए सबसे मजबूत उम्मीदवार हैं. उन्होंने आगे कहा कि उनमें सीएम बनने के लिए सभी गुण हैं. जब हमें अपने सूत्रों से पता चला कि वह सीएम का चेहरा हो सकते हैं और अरविंद केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की तो प्रवेश वर्मा ने कहा कि वह भी सीएम पद के उम्मीदवार हैं.
संजय सिंह ने दिया बयान
सीएम फेस पर बात करते हुए AAP सांसद संजय सिंह ने मंगलवार को दावा किया कि BJP दिल्ली के लिए अपने सीएम उम्मीदवार का खुलासा नहीं कर रही है क्योंकि कई लोग इस पद के लिए खुद को आगे बढ़ा रहे हैं. अपना सीएम चेहरा घोषित करने में क्यों झिझक रही है?
कब होने हैं चुनाव?
दिल्ली में कुल 70 सीटों पर विधानसभा चुनाव एक चरण में 5 फरवरी को होने हैं. इसके साथ ही परिणामों की घोषणा 8 फरवरी को की जाएगी. चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी है. दिल्ली में मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी को समाप्त होने वाला है. इसके पहले ही विधानसभा चुनाव कराने हैं. साल 2020 के चुनाव में आम आदमी पार्टी ने कुल 62 सीटों पर जीत हासिल की थी. वहीं, भारतीय जनता पार्टी को सिर्फ 8 सीटों पर ही जीत मिली थी. जबकि, कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला था. इस बार के विधानसभा चुनाव में जीत को सुनिश्चित करने के लिए राजनीतिक पार्टियां एड़ी-चोटी का जोर लगा रही हैं.
यह भी पढ़ें: कांग्रेस ने PM मोदी पर साधा निशाना, कहा- उनके पास मणिपुर का दौरा करने का समय नहीं