OP Rajbhar On Hanuman : उत्तर प्रदेश के पंचायती राज मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने भगवान हनुमान को लेकर अजीबोगरीब बयान दिया है.
OP Rajbhar On Hanuman : उत्तर प्रदेश के पंचायती राज मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने अजीबोगरीब दावा करते हुए कहा कि हनुमान जी राजभर जाति में पैदा हुए थे. ओम प्रकाश राजभर ने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के अंबेडकर प्रेम को लेकर पलटवार करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी को वर्ष 2012 से पहले अंबेडकर के नाम से इतनी चिढ़ थी कि मंचों से कहा करती थी कि लखनऊ में बने आंबेडकर पार्क को सत्ता में आने पर गिरा कर शौचालय का निर्माण करेंगे.
जनसभा को संबोधित करते हुए दिया बयान
ओम प्रकाश राजभर ने चितबड़ागांव क्षेत्र के वासुदेवा गांव के मुख्य द्वार पर महाराजा सुहेलदेव की प्रतिमा निर्माण के लिए आयोजित भूमि पूजन और जनसभा को संबोधित करते हुए हनुमान जी को लेकर एक हैरान कर देने वाला बयान दिया. उन्होंने कहा कि हनुमान जी राजभर जाति में पैदा हुए थे. जब राम लक्ष्मण जी को जब रावण पाताल पुरी में ले गया था, तब पाताल पुरी से उन्हें निकालने की किसी की हिम्मत नहीं पड़ी. अगर किसी के निकालने की हिम्मत पड़ी तो राजभर जाति में पैदा हुए हनुमान जी की ही पड़ी.
मीडिया कर्मियों से की बात
राजभर ने कार्यक्रम के बाद मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस जिसने लाखों नेताओं और पत्रकारों को आपातकाल लगाकर जेल में डाला, संविधान की बात करती है.
यह भी पढ़ें: AAP पर जासूसी का आरोप, LG ने दिया जांच के आदेश, विधानसभा चुनाव से पहले ‘खेला’ शुरू