Weather Update 23 November 2024 : बढ़ती ठंड के मद्देनजर मौसम विज्ञानियों (IMD) ने सलाह है कि उत्तर भारत (North India Weather Update) के लोग गर्म कपड़े पहनें और बदलते मौसम के प्रति सतर्क रहें.
Weather Update 23 November 2024 : दिल्ली-एनसीआर समेत पूरा उत्तर भारत ठंड की चपेट में आ चुका है. सुबह और शाम को होने वाली ठंड अब दिन में भी होने लगी है. देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो न्यूनतम तापमान अब धीरे-धीरे गिरने लगा है. दिल्ली में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के आसपास पहुंच चुका है. एनसीआर के शहरों की भी करीब-करीब ऐसी ही स्थिति है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) की मानें तो आने वाले दिनों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में और गिरावट होने की संभावना है. कुल मिलाकर पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर जल्द ही मैदानी इलाकों में नजर आएगा और दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड में इजाफा होगा.
North India Weather Update: दिल्ली के तापमान में गिरावट
दिल्ली-एनसीआर पर ठंड अपना असर दिखा रही है. इसका असर लोगों के स्वास्थ्य पर भी पड़ रहा है. IMD के अनुसार, शनिवार सुबह के समय हल्की धुंध और कोहरे की स्थिति बनी रहेगी और जैसे ही पश्चिमी विक्षोभ क्षेत्र से गुजर जाएगा तो ठंडी उत्तर-पश्चिमी हवाएं पहाड़ों से मैदानों की ओर चलने लगेंगी. इसके चलते अगले सप्ताह के पहले हिस्से में यानी बुधवार तक दिल्ली का मौसम ठंडा हो जाएगा. अनुमान है कि इस महीने दूसरी बार दिल्ली का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र की बात करें तो ठंड का असर अगले कुछ दिनों में बढ़ने की संभावना है. सुबह के समय धुंध और कोहरा छाया रहेगा. ऐसे में यातायात और दैनिक जीवन को प्रभावित कर सकता है.
North India Weather Update: जम्मू से दिल्ली तक ठंड, कोहरा भी करेगा परेशान
मौसम विभाग के मुताबिक, केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में इस सीजन की सबसे ठंडी रात गुरुवार को दर्ज की गई. मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार, दिल्ली, यूपी, हरियाणा और पंजाब समेत उत्तर भारत के राज्यों में शनिवार (23 नवंबर, 2024) से ठंड और बढ़ेगी. मौसम विज्ञानियों के अनुसार, पहाड़ों से आ रही ठंडी हवाएं ठंड बढ़ा रही हैं. IMD के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर के साथ-साथ पंजाब, हरियाणा, हिमाचल और उत्तर प्रदेश के समेत देश के कुछ राज्यों में शनिवार से फिर कोहरा छाने की भी संभावना है. इसके अलावा, बंगाल के साथ-साथ तमिलनाडु और केरल में बारिश की संभावना है.
यह भी पढ़ें: Weekly Horoscope 18 to 24 November 2024 : किन राशिवालों को मिलेगा लाभ और किनका होगा बुरा हाल ?
North India Weather Update: शनिवार के बाद साफ होगा मौसम
मौसम की निजी जानकारी देने वाली एजेंसी स्काईमेट वेदर के अनुसार, उत्तर पाकिस्तान और कश्मीर क्षेत्र में एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ ऊपरी हवा के ट्रफ के रूप में गुजर रहा है. इसके असर पहाड़ी क्षेत्रों में मौसम पर देखने को मिलेगा. इससे ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी होने के आसार हैं. वहीं, 23 नवंबर के बाद मौसम साफ होने लगेगा.
यह भी पढ़ें: उत्तर भारत में गिरेगा पारा, कहां होगी बारिश? कोहरा कहां करेगा परेशान; जानें IMD का अपडेट
North India Weather Update: कहां होगी बारिश ?
शनिवार (23 नवंबर) की रात और रविवार (24 नवंबर) की सुबह निचले और मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की और छिटपुट बारिश होने की संभावना बन रही है. वहीं, उसी रात यानी 24 नवंबर की रात तक पर्वतीय क्षेत्रों का मौसम साफ हो जाएगा. इसके बाद मैदानी इलाकों में ठंड का असर बढ़ने लगेगा. इस बीच स्काईमेट के अनुसार, तमिलनाडु और केरल के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने के आसार हैं.
यह भी पढ़ें: उत्तर भारत में ठंड तो दक्षिण में बारिश का अलर्ट, कहां गिरेंगे ओले? IMD ने जारी किया अलर्ट