Weather Update: अधिकतर राज्यों में लोगों ने रात को कंबल और रजाई तक का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है. इसके अलावा गर्म कपड़ों की बात करें तो लोगों ने जैकेट और स्वेटर भी निकाल लिए हैं.
Weather Forecast 21 November 2024 : देशभर में मौसमी उतार-चढ़ाव जारी है. उत्तर भारत की बात करें तो ठंड धीरे-धीरे पड़नी शुरू हो गई है तो दूसरी ओर दक्षिण भारत के कई राज्यों में बारिश का दौर थमा नहीं है. नवंबर का अंतिम सप्ताह शुरू होने में अभी समय है, लेकिन दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड धीरे-धीरे अपना असर दिखाने लगी है. सुबह और शाम के अलावा दिन में भी अब ठंड महसूस होने लगी है. न्यूनतम और अधिकतम तापमान में कमी के चलते रात में पंखे भी बंद करने पड़ रहे हैं. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) के ताजा पूर्वानुमान की बात करें तो पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी पड़नी शुरू हो गई है, जिसके मैदानी इलाकों में ठंड का असर नजर आने लगा है. मौसम विज्ञानियों की मानें तो नवंबर के अंतिम सप्ताह या दिसंबर के प्रथम सप्ताह में दिल्ली-एनसीआर में ठीकठाक ठंड पड़नी शुरू हो जाएगी.
Weather Update: दिल्ली में ठंड के साथ कोहरे का भी कहर
देश की राजधानी दिल्ली में गुरुवार सुबह हल्की ठंड के साथ कोहरा भी छाया रहा. सुबह दफ्तर के लिए निकले लोग गर्म कपड़ों में नजर आए. वहीं, IMD की मानें तो गुरुवार को न्यूनतम तापमान 11 डिग्री जबकि अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. इसके साथ ही शुक्रवार (22 नवंबर) से लेकर मंगलवार (26 नवंबर) के बीच न्यूनतम 14 डिग्री तक जबकि अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. अगले सप्ताह भी सुबह और शाम धुंध छाई रहेगी, लेकिन दिन के दौरान मौसम साफ रहेगा.
Weather Update: बिहार-यूपी में भी बढ़ेगी ठंड
उत्तर प्रदेश और बिहार में ठंड का प्रभाव धीरे-धीरे बढ़ रहा है. IMD के पूर्वानुमान के अनुसार, अगले 5 दिनों के दौरान बिहार के अधिकतर जिलों में न्यूनतम तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस गिर सकता है. इसके साथ ही कोहरे का प्रकोप देखने को मिलेगा. IMD ने इसको लेकर येलो अलर्ट (Yellow Alert) भी जारी किया है. इसी तरह उत्तर प्रदेश में भी ठंड ने दस्तक दे दी है. कुछ जिलों में न्यूनतम 10-11 डिग्री तक जा रहा है. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश में अभी ठंड और बढ़ेगी. गुरुवार (21 नवंबर) की बात करें तो मौसम शुष्क रहेगा. उधर, राजस्थान में शुक्रवार से न्यूनतम और अधिकतम तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है. इसके असर से ठंड में तेजी से इजाफा होगा. जयपुर और बीकानेर संभाग के जिलों में भी घना कोहरा भी हो सकता है.
यह भी पढ़ें: Delhi Trade Fair 2024 : आम दर्शकों के लिए खुला ट्रेड फेयर, फटाफट नोट करें पार्किंग, टिकट और मेले का टाइमिंग
Weather Update: पंजाब-हरियाणा में कैसा रहेगा मौसम
दोनों राज्यों में ठंड ने दस्तक दे दी है. पंजाब में न्यूनतम पारा 13 से 9 डिग्री तक नीचे जा रहा है, जबकि हरियाणा में भी ठंड की यही स्थिति है. पंजाब-हरियाणा में गुरुवार को मौसम साफ रहेगा और कोहरे की संभावना कम है. IMD के अनुमान के अनुसार, 23 और 24 नवंबर को दिल्ली से सटे हरियाणा के साथ-साथ पंजाब में भी घना कोहरा छा सकता है, लेकिन 26 नवंबर तक कोहरे का अलर्ट नहीं है.
यह भी पढ़ें: ठंड बढ़ने के साथ किन राज्यों में होगी बारिश? कहां कोहरा करेगा परेशान? IMD ने जारी किया अलर्ट
Weather Update: किन राज्यों में होगी बारिश ?
मौसम की निजी जानकारी देने वाली एजेंसी स्काईमेट वेदर के अनुसार, दक्षिण तमिलनाडु में आगामी 12 से 24 घंटे के दौरान हल्की से मध्यम स्तर की बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की भी संभावना है. इसी तरह अंडमान-निकोबार द्वीप समूह, आंतरिक तमिलनाडु, केरल और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. स्काईमेट वेदर के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार, उत्तर भारत के गंगा के मैदानी इलाकों में घना कोहरा बना रह सकता है.
यह भी पढ़ें: Weekly Horoscope 18 to 24 November 2024 : किन राशिवालों को मिलेगा लाभ और किनका होगा बुरा हाल ?