Delhi Weather Updates: दिल्ली में आज यानी मंगलवार को मौसम का मिजाज अलग ही अंदाज में दिख रहा है. इसे लेकर भारतीय मौसम विभाग IMD ने बहुत घने कोहरे और हल्की बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
Delhi Weather Updates: देश की राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में शीतलहर का प्रकोप जारी है. मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को मकर संक्रांति के दिन लगभग 17 राज्यों में कोहरे का अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा 9 राज्यों में बारिश की संभावना जताई गई है. पहाड़ी राज्यों की बात करें तो यहां पर 16 से 19 जनवरी तक बारिश और बर्फबारी की आशंका है. इससे पहले सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोहरे के चलते 21 ट्रेनें लेट रहीं. वहीं, मंगलवार की सुबह तापमान 9.8 डिग्री सेल्सियस रहा.
IMD ने जताई आशंका
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक दिल्ली में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. सोमवार को मिनिमम टेम्प्रेचर 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है जिससे ठंड की स्थिति बनी रहेगी. घने कोहरे और धुंध को लेकर IMD ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. अनुमान लगाया जा रहा है कि 15 और 16 जनवरी को दिल्ली में हल्की बारिश हो सकती है, जिसके लिए कल के लिए भी येलो अलर्ट जारी किया गया है. उत्तर भारत के अन्य राज्यों, जैसे उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब में भी ठंड का यही असर देखने को मिलने वाला है.
उड़ानें और ट्रेनें प्रभावित
लगातार दिल्ली में घने कोहरे और ठंड की वजह से कई उड़ानें देरी से चल रही हैं. वहीं, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भी मौसम का खासा असर देखने को मिला है. कई ट्रेनें लेट हैं और कुछ को रद्द किया जा रहा है.
उत्तर प्रदेश का क्या रहेगा हाल?
IMD ने उत्तर प्रदेश के कई राज्यों के लिए भी अलर्ट जारी किया है. इस बीच प्रयागराज चल रहे महाकुंभ के बीच IMD ने बताया कि 14 जनवरी की सुबह घना कोहरा रहने की संभावना है. इस बीच न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस, तो वहीं अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 2 दिनों तक यूपी के कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना है. हालांकि आज यानी 14 जनवरी को मौसम साफ रहने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें: कड़ाके की ठंड, शीतलहर और बारिश से कांप रहा उत्तर-भारत, राहत की नहीं उम्मीद; अलर्ट जारी