Home Latest कांग्रेस का अभेद्य किला है वायनाड सीट, मैदान में 16 उम्मीदवार; जानें क्या कहते हैं पिछले चुनावी आंकड़े

कांग्रेस का अभेद्य किला है वायनाड सीट, मैदान में 16 उम्मीदवार; जानें क्या कहते हैं पिछले चुनावी आंकड़े

by Divyansh Sharma
0 comment
Wayanad Lok Sabha Election 2024 know details Priyanka Gandhi Satyan Mokeri Navya Haridas

Wayanad Lok Sabha Election 2024: वायनाड सीट पर प्रियंका गांधी (Congress), सत्यन मोकेरी (CPI-M), नव्या हरिदास (BJP) समेत 16 प्रत्याशी मैदान में हैं.

Wayanad Lok Sabha Election 2024: केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ गई है.

नाम वापसी की समय सीमा खत्म होने के बाद इस सीट पर प्रियंका गांधी (Congress), सत्यन मोकेरी (CPI-M), नव्या हरिदास (BJP) समेत 16 प्रत्याशी मैदान में हैं.

इसमें पंजीकृत गैर-मान्यता प्राप्त पार्टियों के 5 और 8 निर्दलीय उम्मीदवार शामिल हैं. बता दें कि इस सीट को कांग्रेस का अभेद्य किला माना जाता हैं.

Wayanad Lok Sabha Election 2024: CPI-M रही है दूसरे स्थान पर

केरल के वायनाड सीट पर लोकसभा सीट पर 13 नवंबर को वोटिंग होगी. बता दें कि वायनाड लोकसभा क्षेत्र में सात विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं.

इनमें वायनाड जिले के मनंथावाडी (ST), सुल्तान बाथरी (ST) और कलपेट्टा जिले के साथ कोझिकोड जिले के तिरुवंबाडी के अलावा मलप्पुरम जिले के एरानाड, नीलांबुर और वंडूर विधानसभा सीटें शामिल हैं.

यह सीट साल 2009 में परिसीमन के बाद अस्तित्व में आई थी. तब से ही इस सीट पर कांग्रेस पार्टी का कब्जा रहा है. इस सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी कभी भी चुनाव नहीं हारे हैं.

अब तक हुए चार चुनावों में CPI-M यानी भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने चार बार औरBJP यानी भारतीय जनता पार्टी ने तीन बार अपनी किस्मत आजमाई है. फिर भी CPI-M को दूसरे और BJP को तीसरे स्थान पर ही संतोष करना पड़ा है.

यह भी पढ़ें: Jammu-Kashmir: घाटी में आतंकियों की कायराना हरकत, दो गैर कश्मीरियों को बनाया निशाना

Wayanad Lok Sabha Election 2024: एमआई शानवास ने बनाया कांग्रेस को अजेय

बता दें कि इस सीट पर साल 2009 से ही एमआई शानवास चुनाव जीतते आए थे. वह साल 2009 से लेकर 2018 तक इस सीट पर सांसद रहे. 1 नवंबर 2018 को उनकी मृत्यु हो गई.

उनके निधन के बाद राहुल गांधी ने इस सीट पर अपनी किस्मत आजमाई और वह साल 2019 के लोकसभा चुनाव में वायनाड से चुनाव जीत गए.

इसके बाद इसी साल हुए लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने 2 सीटों यानी रायबरेली (उत्तर प्रदेश) और वायनाड (केरल) सीट से चुनाव लड़ा था.

ऐसे में वह दोनों ही सीटों से लोकसभा का चुनाव जीत गए. इसके बाद उन्होंने उत्तर प्रदेश की रायबरेली सीट से सांसद बने रहने का एलान किया था. ऐसे में केरल की वायनाड लोकसभा सीट खाली हो गई और उपचुनाव कराए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Ayodhya Diwali 2024: अयोध्या की दीवाली देख अभिभूत हुए पीएम मोदी, कही बड़ी बात

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Times News. All Right Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00