Wayanad Lok Sabha Bypoll Election 2024: प्रियंका गांधी के लिए लोक सभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भी वायनाड पहुंचे.
Wayanad Lok Sabha Bypoll Election 2024: केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर सियासी गर्मी बढ़ गई है.
इसी क्रम में कांग्रेस की प्रत्याशी प्रियंका गांधी के लिए लोक सभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भी वायनाड पहुंचे.
प्रियंका गांधी के समर्थन में उन्होंने एक विशाल जनसभा को संबोधित भी किया. रैली में उन्होंने एक बार फिर से संविधान पर हमले की बात कही.
Wayanad के मनंतावडी में किया प्रचार
केरल के वायनाड के मनंतावडी में प्रियंका गांधी के समर्थन में रैली का आयोजन किया गया. इस रैली में लोक सभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने जनता को संबोधित किया.
उन्होंने जोर देकर कहा कि आज देश में प्राथमिक संघर्ष संविधान की रक्षा और उसे बचाने का है. उन्होंने कहा कि देश का संविधान नफरत से नहीं, बल्कि विनम्रता और प्रेम की भावना से लिखा गया है.
अपनी बहन प्रियंका गांधी के लिए प्रचार करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि संविधान से हमें सुरक्षा मिलती है. उन्होंने कहा कि हमारे देश की महानता संविधान के कारण ही उपजी है.
बता दें कि इसी साल हुए लोकसभा चुनाव में प्रचार के दौरान उन्होंने संविधान को बड़ा मुद्दा बनाया था.
यह भी पढ़ें: ’10 दिन में इस्तीफा नहीं तो बाबा सिद्दीकी जैसा होगा हाल’, सीएम योगी को मिली मुंबई में धमकी
Wayanad में केंद्र सरकार पर बोला हमला
राहुल गांधी ने कहा कि देश का संविधान क्रोध या किसी घृणा से नहीं लिखा गया था. संविधान को उन लोगों ने लिखा था, जिन लोगों ने कष्ट झेले, वर्षों जेल में बिताए और अंग्रेजों से लड़ाई लड़ी.
उन्होंने जोर देकर कहा कि यह आत्मविश्वास और असुरक्षा के बीच की लड़ाई है. इस लड़ाई को जीतने के लिए घृणा को हटाकर उसकी जगह प्रेम, विनम्रता और करुणा को लाना होगा.
राहुल गांधी ने कहा कि वह वही व्यक्ति हैं जिन्होंने उस लड़की को गले लगाया था, जिसे उनके पिता यानी राजीव गांधी की हत्या में फंसाया गया था.
उन्होंने कहा कि प्यार और स्नेह की राजनीति की हमें जरूरत है, नफरत की राजनीति नहीं. लोकसभा उपचुनाव में प्रचार करते हुए उन्होंने अपनी बहन खूबियां बताते हुए बचपन की यादें का जिक्र भी किया.
यह भी पढ़ें: Vande Bharat से यात्रा कर रहे थे सांसद, तभी ट्रेन पर फेंका गया पत्थर, जानें क्या हुआ आगे