Punjab Municipal Corporation Election: पंजाब की 5 नगर निगमों, 41 नगर परिषद और नगर पंचायतों के लिए वोटिंग शुरु हो चुकी है.
Punjab Municipal Corporation Election: पंजाब में 5 नगर निगमों और 44 नगर पालिका परिषदों और नगर पंचायतों के चुनाव के लिए शनिवार को मतदान जारी है. ये वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू है और 4 बजे तक चलेगी. वहीं, शाम के 5 बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी. इसके बाद चुनाव के नतीजे सामने आएंगे.
चुनावों के बीच सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
अधिकारी ने बताया कि मतदान के लिए ‘इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन’ (EVM) का इस्तेमाल किया जा रहा है. उन्होंने आगे बताया कि चुनाव के मद्देनजर कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था की गई है. नगर निकाय चुनाव को सत्तारूढ़ AAP के लिए अग्निपरीक्षा के तौर पर देखा जा रहा है.
सीएम ने चुनावों से पहले किया रोड शो
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने चुनावों से पहले AAP उम्मीदवारों के लिए रोड शो और प्रचार किया. AAP की पंजाब इकाई के अध्यक्ष नियुक्त किए जाने के बाद अमन अरोड़ा की भी ये पहली परीक्षा होगी. वहीं, कांग्रेस के लिए भी यह चुनाव बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है. कांग्रेस को अमृतसर, जालंधर, लुधियाना और पटियाला नगर निगमों में बहुमत मिली थी. BJP और शिरोमणि अकाली दल भी नगर निगम चुनाव में किस्मत आजमा रहे हैं.
चुनाव को लेकर रहा विवाद
गौरतलब है कि इस चुनाव में AAP, BJP, कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल के बीच मुकाबला माना जा रहा है. इस चुनाव को लेकर काफी विवाद भी रहा है. विपक्षी पार्टियों ने AAP सरकार पर सत्ता का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया. अधिकारियों ने बताया कि मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ जो शाम 4 बजे तक जारी रहेगा. उन्होंने बताया कि मतदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद उसी दिन मतगणना होगी. पंजाब में 5 नगर निगमों – अमृतसर, जालंधर, लुधियाना, पटियाला और फगवाड़ा में चुनाव हो रहे हैं. इसके अलावा 44 नगर पालिका परिषदों और नगर पंचायतों के लिए चुनाव कराए जा रहे हैं. अधिकारियों ने आगे बताया कि नगर निकाय चुनाव के लिए कुल 3,336 उम्मीदवार मैदान में हैं. चुनावों के लिए 3,809 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. नगर निकाय चुनावों में कुल 17.75 लाख महिलाओं समेत 37.32 लाख मतदाता मतदान करने के योग्य हैं.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के मिसाइल कार्यक्रम पर भारत की बारीक नजर, विदेश मंत्रालय ने कहा- घटनाक्रम को लेकर हम सर्तक