Stone Pelting On Vande Bharat: नगीना सीट से सांसद चंद्रशेखर आजाद ने अपने X हैंडल पर पोस्ट कर वंदे भारत ट्रेन पर पत्थर मारे जाने की जानकारी दी.
Stone Pelting On Vande Bharat: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से वंदे भारत ट्रेन को निशाना बनाया गया है. दिल्ली से कानपुर जा रही वंदे भारत ट्रेन पर पत्थर फेंके जाने की जानकारी सामने आ रही है.
आजाद समाज पार्टी-कांशीराम के सांसद चंद्रशेखर आजाद ने इस बात का दावा किया है. उन्होंने कहा कि जिस वंदे भारत ट्रेन से वह सफर कर रहे थे, उस पर पत्थर बरसाए गए हैं.
Stone Pelting On Vande Bharat: यात्रियों की सुरक्षा पर भी सवाल
दरअसल, उत्तर प्रदेश की नगीना सीट से आजाद समाज पार्टी-कांशीराम के सांसद चंद्रशेखर आजाद ने अपने X हैंडल पर पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी है.
उन्होंने अपने X हैंडल पर पोस्ट में एक फोटो पोस्ट कर लिखा कि आज सुबह मैं वंदे भारत ट्रेन से दिल्ली से कानपुर जा रहा था. सुबह करीब 7:12 बजे जैसे ही ट्रेन बुलंदशहर जिले के कमालपुर स्टेशन से गुजरी, तभी किसी असामाजिक तत्व ने बाहर से पत्थर फेंके.
उन्होंने आगे कहा कि इससे आगे बैठे बैठे यात्री के पास लगा शीशा टूट गया. इस घटना से मैं हतप्रभ और स्तब्ध रह गया. उन्होंने कहा कि इससे न केवल सरकारी संपत्ति को क्षति पहुंची, बल्कि यात्रियों की सुरक्षा पर भी सवाल खड़ा हुआ है.
यह भी पढ़ें: Himalayas: हिमालयी क्षेत्र में आई बड़ी मुसीबत ने डराया, निचले इलाकों में मच सकती है भारी तबाही!
Stone Pelting On Vande Bharat: रेलवे को करोड़ों रुपये का हुआ नुकसान
चंद्रशेखर आजाद ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि ऐसी घटनाएं किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं की जा सकती हैं.
उन्होंने एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए दावा किया कि साल 2022 में ऐसी घटनाओं का आंकड़ा 1503 तक पहुंच गया. इससे रेलवे को करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ.
उन्होंने जोर देकर कहा कि यह आंकड़ा सोचने पर मजबूर करता है कि आखिर इस तरह की घटनाएं बार-बार क्यों दोहराई जा रही हैं.
रेल मंत्रालय और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को टैग करते हुए उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए केंद्रीय रेल मंत्री, रेलवे पुलिस और प्रशासन को सख्त कदम उठाने चाहिए .
साथ ही उन्होंने कहा कि परिवार के लोग और अध्यापक बच्चों को इस विषय पर जागरूक करें.
यह भी पढ़ें: ’10 दिन में इस्तीफा नहीं तो बाबा सिद्दीकी जैसा होगा हाल’, सीएम योगी को मिली मुंबई में धमकी