Vaikasi Visakam Festival 2024: चेन्नई के वडापलानी अंदावर मंदिर में वैकासी विसाकम (Vaikasi Visakam) के मौके पर 19 मई को रथ यात्रा निकाली गई, जिसमें शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे.
19 May, 2024
Lord Murugan’s Birthday: तमिल वैकासी (Vaikasi Visakam) सबसे पवित्र महीनों में से एक माना जाता है और भगवान मुरुगन (Lord Murugan’s Birthday) को समर्पित है. 10 दिन तक चलने वाला ये उत्सव, 13 मई को झंडा फहराने के साथ शुरू हुता है. साथ ही धार्मिक मान्यता है कि इस दिन स्वामी मुरगन (Lord Murugan’s Birthday) की पूजा करने से व्रती अपने जीवन में हमेशा विजयी होता है. साथ ही सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.
क्या है वैकासी विसाकम (Vaikasi Visakam) ?
हिन्दू ग्रंथों के अनुसार, भगवान मुरुगन का जन्म पूर्णिमा या पूर्णिमा तिथि पर विशाखा नक्षत्र में हुआ था. वैकासी विसकम को सबसे शुभ दिनों में से एक माना जाता है, जो भगवान मुरुगन को समर्पित है. यह दिन भगवान मुरुगन की जयंती के उपलक्ष्य में मनाया जाता है. तमिल पंचांग के अनुसार, इस दिन स्वामी मुरगन यानी भगवान कार्तिकेय का जन्म हुआ है. धार्मिक मान्यता है कि इस दिन स्वामी मुरगन की पूजा करने से व्रती अपने जीवन में हमेशा विजयी होता है. साथ ही सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. दक्षिण भारत में इस पर्व को बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. इस दिन लोगों में काफी उत्साह भी देखा जाता है.
वैकासी विसाकम में क्या है खास
हिन्दू ग्रंथों के अनुसार, हर साल वैकासी विसाकम (Vaikasi Visakam) 3 जून को मनाया जाता है, जिसके चलते सभी भक्त पहले से ही यथ यात्रा निकाली शुरू कर देते हैं. इस दिन सुबह जल्दी उठकर साफ-सफाई कर गंगाजल वाले पानी से नाहाया जाता है फिर साफ कपड़े पहनकर व्रत का संकल्प लिया जाता है.
यह भी पढ़ें: Tamil Nadu News: भारी बारिश के चलते मयिलादुथुराई में ढह गई कावेरी ऋषभ तीर्थम की दीवार