Home National Shahzadi: आखिरकार UP की शहजादी को दुबई में दी गई फांसी, बेहद दर्दनाक है मौत की कहानी

Shahzadi: आखिरकार UP की शहजादी को दुबई में दी गई फांसी, बेहद दर्दनाक है मौत की कहानी

by Divyansh Sharma
0 comment
Shahzadi, Dubai, Shabbir Khan, Dubai Jail,

Shahzadi Dubai News: शहजादी के पिता शब्बीर खान और शहजादी खान की मौत की सजा के मामले में वकील अली मोहम्मद माज में इस बात की पुष्टि कर दी है.

Shahzadi Dubai News: UAE यानि संयुक्त अरब अमीरात की जेल में बंद शहजादी को आखिरकार फांसी दे दी गई. शहजादी के पिता शब्बीर खान और शहजादी खान की मौत की सजा के मामले में वकील अली मोहम्मद माज में इस बात की पुष्टि कर दी है. शहजादी के लिए 14 फरवरी को शहजादी की अंतिम इच्छा के रूप में एक कॉल आया था. इसके बाद हाईकोर्ट में रिट याचिका दायर करने पर पता चला कि उसे 15 फरवरी, 2025 को फांसी दी गई थी.

5 मार्च को किया जाएगा दफन

शहजादी खान के पिता शब्बीर खान ने रविवार को कहा कि मेरी बेटी को न्याय नहीं मिला. मैंने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की. मैं पिछले साल से कोशिश कर रहा हूं. मेरे पास अबू धाबी जाकर वकील रखने के लिए पर्याप्त पैसे नहीं थे. सरकार ने हमारा साथ नहीं दिया.

शहजादी खान की मौत की सजा के मामले में वकील अली मोहम्मद माज ने बताया कि शहजादी को दोषी ठहराया गया था और हमने क्षमादान के लिए आवेदन किया था. फिर 14 फरवरी को हमें जेल से शहजादी की अंतिम इच्छा के रूप में एक कॉल आया कि उसे जल्द ही फांसी दी जाएगी.

उन्होंने बताया कि हम घबरा गए और विदेश मंत्रालय और PMO यानि प्रधानमंत्री कार्यालय से संपर्क किया. बाद में 21 फरवरी को फांसी की कानूनी स्थिति और दया याचिका के बारे में आवेदन किया, लेकिन जवाब नहीं मिला. उन्होंने आगे कहा कि जब हमने हाई कोर्ट में रिट याचिका दायर की, तो यह स्पष्ट हो गया कि उसे 15 फरवरी को फांसी दे दी गई थी. हमें रविवार को बताया जा रहा है कि 5 मार्च को दफन किया जाएगा. अब हमारे पास केवल दो दिन हैं.

यह भी पढ़े: 18 महीनों का रिश्ता, तीखी बहस और केबल से घोंटा गला… जानें कैसे हुई थी हिमानी नरवाल की हत्या

चार महीने के बच्चे की हत्या का लगा था आरोप

फरवरी के दूसरे हफ्ते में ही दावा किया जा रहा था कि शहजादी को किसी भी वक्त फांसी दी जा सकती है. दरअसल, शहजादी को चार महीने के बच्चे की हत्या के आरोप में फांसी दी गई है. साल 2021 में शहजादी का आगरा के निवासी उजैर नाम के एक शख्स से संपर्क हुआ था.

शहजादी के पिता का दावा है कि उजैर ने शहजादी को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया और इलाज कराने के बहाने आगरा बुला लिया. गौरतलब है कि शहजादी के चेहरा एक साइड से बचपन में झुलस गया था, जिसे ठीक कराने के लिए उजैर ने उसे आगरा बुलाया था. इलाज के नाम पर उजैर ने उसे साल 2021 में ही UAE के दुबई जाने के सपने दिखाया और वहीं के एक दंपति को बेच दिया. शहजादी ने कई बार आरोप लगाया था कि दुबई में वह लोग उसे प्रताड़ित करते थे.

उसने कई बार भारत लौटने की योजना बनाई, लेकिन उन लोगों ने उसका पासपोर्ट छीन लिया था. दंपति के घर वह चार महीने के बच्चे की देखरेख का काम कर रही थी. शहजादी ने कई बार बताया था कि बच्चा काफी बीमार रहता था. ऐसे में किसी वजह से एक दिन बच्चे की अचानक मौत हो गई. दंपति ने इस मौत का जिम्मेदार शहजादी को ठहराया और केस कर दिया. बाद में मामला कोर्ट पहुंचा और जांच के आदेश दिए गए थे. जांच के बाद कोर्ट ने शहजादी को दोषी करार देते हुए फांसी की सजा सुनाई थी.

यह भी पढ़े: जिहाद के आका पाकिस्तान में ‘धर्म के दुश्मनों’ की एंट्री, एक झटके में ISIS ने उड़ा दी सबकी नींद

You may also like

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00