UP Police: हेड कांस्टेबल पर नोट बदलने का आरोप लगा. जब हेड कांस्टेबल ने कोर्ट में दावा कर दिया कि असली नोटों को चूहों ने कुतर दिया है, तब मामला चर्चाओं में आ गया.
UP Police: उत्तर प्रदेश पुलिस कई बार अपने हैरतअंगेज कारनामों को लेकर चर्चा में बनी रहती है. उत्तर प्रदेश के रायबरेली से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा दिए हैं. हेड कांस्टेबल पर रिश्वत के नोट बदलने का आरोप लगा. यहां तक तो सब ठीक था, लेकिन जब हेड कांस्टेबल ने कोर्ट में दावा कर दिया कि असली नोटों को चूहों ने कुतर दिया है, तब मामला चर्चाओं में आ गया.
10 हजार रुपये थी रिश्वत की रकम
ASP यानी अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश चंद्र मिश्रा के मुताबिक यह पूरा मामला बरेली जिले के नवाबगंज थाने का है. नवाबगंज थाने में तैनात हेड कांस्टेबल उदयवीर सिंह के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है. मामला रिश्वत के नोट बदलने से जुड़ा हुआ है. दरअसल, साल 2021 में 12 फरवरी को उत्तर प्रदेश पुलिस के ACO यानी भ्रष्टाचार निवारण संगठन की एक टीम ने बरेली जिले के नवाबगंज तहसील में तैनात एक लेखपाल (राजस्व अधिकारी) को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया था.
रिश्वत की रकम 10 हजार रुपये थी. ACO की टीम को लेखपाल के पास से पांच-पांच सौ के कुल 20 नोटों को जब्त किया था. इसके अलावा ACO की टीम ने लेखपाल के पास से उस समय 80,361 रुपये नकद, एक मोबाइल फोन के साथ एक आधार कार्ड और एक पैन कार्ड जब्त किया था. ACO की टीम की ओर से रिश्वत की रकम सहित जब्त पूरा सामान थाने में तैनात हेड कांस्टेबल उदयवीर सिंह को सौंप दिया गया था.
यह भी पढ़ें: कड़ाके की ठंड से कांप रहा बिहार! पटना में शीतलहर के चलते स्कूल बंद; टाइमिंग भी बदली
5 सौ के अलग-अलग नोट कराए जमा
हालांकि, जांच के दौरान कोर्ट ने आदेश देते हुए कहा कि नकदी और अन्य सामान छोड़ दिया जाए, लेकिन रिश्वत के पांच-पांच सौ के कुल 20 नोट नवाबगंज पुलिस थाने में जमा करा दिए गए. बाद में जब मामले की सुनवाई हुई और कोर्ट के जज ने रिश्वत के नोट को मंगाया, तब भांडा फूट गया. दरअसल, कोर्ट में हेड कांस्टेबल उदयवीर सिंह ने पांच-पांच सौ के 20 अलग-अलग नोट जमा कराए थे. साथ ही सारा आरोप चूहों पर डाल दिया.
हेड कांस्टेबल ने कोर्ट में जज के सामने बताया कि असली नोटों को चूहों ने कुतर दिया था. बाद में ASP ने बताया कि शहर के SP यानी पुलिस अधीक्षक मानुष पारीख ने शक होने पर मामले की जांच की, तो वह चौंक गए. दरअसल, हेड कांस्टेबल ने आरोपियों को लाभ पहुंचाने के लिए जानबूझकर आपराधिक कृत्य किया. अब इस मामले में पुलिस ने बताया कि उदयवीर सिंह के खिलाफ दी गई रिपोर्ट के आधार पर शनिवार को हेड कांस्टेबल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई.
यह भी पढ़ें: ‘वक्फ की जमीन पर हो रहा MahaKumbh’, धर्मांतरण के बाद अब मौलाना रजवी का नया दावा
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram