UP News : यूपी के 19 अफसरों, विधायकों, पूर्व विधायकों, इंजीनियरों और रिटायर्ड अफसरों को लेकर ऐसा खुलासा हुआ है, जिसे सुन आप भी हैरान हो जाएंगे.
UP News : यूपी के 19 अफसरों, विधायकों, पूर्व विधायकों, इंजीनियरों और रिटायर्ड अफसरों को लेकर ऐसा खुलासा हुआ है, जिसे सुन आप भी हैरान हो जाएंगे. जांच एजेंसियों ने दूसरे प्रदेशों में इनकी अकूत संपत्तियों का पता लगाया है. सीबीआई, ईडी और विजिलेंस ने यह खुलासा किया है. दिल्ली, चंडीगढ़, हरियाणा, बिहार और देहरादून तक में इनकी सम्पत्तियां का पता लगाया गया है.
लॉकर में निकले हीरे
बीते दो महीनों में एजेंसियों ने अरबों की संपत्ति पकड़ी है. दिल्ली से सटे नोएडा में भी रिटायर अफसरों के काम्पलेक्स मिले तो चंडीगढ़ स्थित कोठी में करोड़ों की कीमत के हीरे लॉकर में निकले हैं. जांच एजेंसियों ने बताया कि रिटायर आईएएस मोहिन्दर सिंह, निर्माण निगम के अपर परियोजना प्रबन्धक राजवीर सिंह, जलनिगम के पांच पूर्व इंजीनियरों के पास अरबों-करोड़ों की सम्पत्ति मिली है. उन्होंने दावा किया कि अभी इन सभी की सम्पत्तियों की जांच जारी है. कई सम्पत्तियों का अभी भी पता नहीं लगाया जा सका है.
अरबों की सम्पत्ति का खुलासा
नोएडा प्राधिकरण, स्मारक घोटाला, निर्माण निगम और जलनिगम की जांच चर्चा का विषय बनी हुई हैं. इनमें ईडी और विजिलेंस की छापेमारी में अरबों की सम्पत्ति का खुलासा हुआ है. इन दोनों जांच एजेंसियों के छापे की कार्रवाई में यूपी के अफसरों, रिटायर अफसरों-इंजीनियरों के यहां अरबों-करोड़ों की सम्पत्ति का पता चला है.
दूसरे प्रदेशों में काफी सम्पत्ति बनाई
जांच एजेंसियों के अफसरों ने बताया कि यूपी के कई अधिकारियों ने अपनी तैनाती के दौरान बाहर के प्रदेशों में काफी सम्पत्ति बनाई और इसी वजह से किसी की भी नजर उन पर नहीं गई. अपर परियोजना प्रबन्धक राजवीर सिंह के दिल्ली स्थित घर में मिले एक दस्तावेज ने तो सभी को चौंका दिया था. इसमें उन्होंने अपने बेहद करीबी से अलग रहने का शपथ पत्र बनवा रखा था, लेकिन वह उसी के साथ रह रहे थे. ऐसा उन्होंने जांच अधिकारियों की कार्रवाई के दायरे में आने से बचने के लिए किया था.
पांच करोड़ का सॉलीटेयर डायमंड मिला
ईडी ने नोएडा विकास प्राधिकरण के पूर्व सीईओ मोहिन्दर सिंह की चंड़ीगढ़ स्थित कोठी में छापा मारा तो वहां पांच करोड़ का सॉलीटेयर डायमंड मिला था. ईडी ने बताया कि कुल सात करोड़ रुपए के हीरे मिले थे. मोहिन्दर सिंह के दिल्ली के अलावा गोवा में भी सम्पत्ति होने का पता चला था. इस मामले में अभी भी जांच चल रही है. राजवीर सिंह, पूर्व विधायक मुकेश श्रीवास्तव ईडी और विजिलेंस के सामने आय से अधिक सम्पत्ति से जुड़े सवालों का सामना कर चुके हैं. पूर्व अफसर रामबोध मौर्य और सीपी सिंह के पास भी आय से अधिक सम्पत्ति मिली है.
यह भी पढ़ें : SC ने दिल्ली सरकार की लगाई फटकार, कहा- सिर्फ दीवाली पर ही पटाखों पर बैन का आदेश क्यों ?