BJP vs Congress : राज्यसभा में संविधान पर चर्चा के दौरान शाह के बयान पर मचे बवाल के बीच केंद्रीय गृह मंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं सपने में भी डॉ. अंबेडकर का अपमान नहीं कर सकता हूं.
BJP vs Congress : बाबा साहेब डॉ. बी आर अंबेडकर पर दिए बयान पर विवाद थमने का नहीं ले रहा है. इसी बीच केंद्र गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कांग्रेस पर उनके बयान को गलत तरीके पेश करने का आरोप लगाया. शाह ने कहा कि कांग्रेस तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश कर रही है और मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं. उन्होंने आगे कहा कि मैं सपने में भी संविधान निर्माता डॉ. अंबेडकर का अपमान नहीं कर सकता हूं.
तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया : शाह
दिल्ली में BJP मुख्यालय से प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस ने एक दिन पहले से तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर मेरी बातों को लोगों के सामने रखने की कोशिश की और यह निंदनीय है. मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं. राज्यसभा में चली ‘भारत के संविधान की 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा’ विषय पर दो दिन तक चर्चा के जवाब में कांग्रेस ने अमित शाह पर बाबा साहेब का अपमान करने का आरोप लगाया.
क्या BJP करेगी कानूनी कार्रवाई?
अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस शुरुआती समय से ही अंबेडकर विरोधी रही है. यह आरक्षण और संविधान के भी खिलाफ रही है. कांग्रेस ने वीर सावरकर का अपमान किया और देश में आपातकाल लगाकर संविधान के मूल्यों का भी उल्लंघन किया. शाह से जब यह सवाल पूछा गया कि क्या वह कांग्रेस पर कानूनी कार्रवाई करेंगे तो उन्होंने कहा कि BJP अभी सभी कानूनी विकल्पों पर विचार करेगी. संसद के अंदर और बाहर जो भी कानूनी कार्रवाई होगी उस पर गंभीर विचार विमर्श किया जाएगा.
शाह ने क्या दिया था बयान
राज्यसभा में संविधान पर चर्चा के दौरान अमित शाह अपनी बात रख रहे थे उसी वक्त उसी वक्त उन्होंने डॉ. अंबेडकर के योगदान पर चर्चा शुरू कर दी. उसी दौरान उन्होंने कहा कि आज कल यह फैशन हो गया है कि अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर… इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता. शाह के इस बयान के बाद कांग्रेस समेत विपक्षी दलों ने संसद में हंगामा शुरू कर दिया. वहीं, लोकसभा में प्रतिपक्ष नेता राहुल गांधी ने कहा कि यह संविधान के खिलाफ है और शाह पहले भी कह चुके हैं कि वह संविधान को बदलेंगे.
यह भी पढ़ें- ‘भुगतने होंगे गंभीर परिणाम’, किसान नेता डल्लेवाल की बिगड़ी तबीयत; SC ने दी बड़ी चेतावनी