Lok Sabha Election 2024 Result: लोकसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा के बाद बुधवार सुबह केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक होगी, जिसमें मौजूदा लोकसभा को भंग करने की सिफारिश की जा सकती है.
05 June, 2024
Lok Sabha Election 2024 Result: 18वीं लोकसभा चुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं. NDA को 292 सीटें मिली हैं, जबकि I.N.D.I.A को 233 सीटें मिली हैं. हालांकि BJP इस बार बहुमत आंकड़े को पार नहीं कर पाई है. लोकसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा के बाद बुधवार सुबह केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक होगी, जिसमें मौजूदा लोकसभा को भंग करने की सिफारिश की जा सकती है.बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे.
प्रधानमंत्री ने अपने आवास पर बुलाई बैठक
ये बैठक लोकसभा चुनाव के नतीजों के घोषित होने के एक दिन बाद सुबह 11:30 बजे शुरू होगी. सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोक कल्याण मार्ग स्थित अपने आवास पर बैठक बुलाई है और इसमें 17वीं लोकसभा को भंग करने की सिफारिश किए जाने की संभावना है, जिसका कार्यकाल 16 जून को खत्म हो रहा है. NDA इस बैठक में सरकार बनाने का दावा पेश कर सकती है. वहीं, इस बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और टीडीपी नेता चंद्रबाबू नायडू को भी बुलाया गया है.
राष्ट्रपति भवन में शपथ की तैयारियां शुरू
वहीं, बता दें कि राष्ट्रपति भवन में शपथ की तैयारियां शुरू कर दी गई है और इस 9 जून तक के लिए आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया है. दूसरी तरफ I.N.D.I.A भी बुधवार को बैठक करने जा रही है. इस बैठक को लेकर कांग्रस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि अगली रणनीति पर चर्चा की जाएगी. चुनाव आयोग के अनुसार BJP को 240, कांग्रेस को 99, सपा को 37, टीएमसी को 29, डीएमके को 22, टीडीपी को 16, जेडीयू को 12, शिवसेना यूटीबी को 9, एनसीपी शरद पवार को 7, RJD को 4 और लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास को 5, शिवसेना शिंदे को 7 सीटें मिली हैं.
यह भी पढ़ें : Suresh Gopi: त्रिशूर लोकसभा सीट से BJP उम्मीदवार सुरेश गोपी की जीत, केरल में खिला कमल