G20 Brasil 2024: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करने के बाद भारत के साथ फिर से व्यापार वार्ता करने की घोषणा की है.
G20 Brasil 2024: ब्राजील में चल रहे जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करने के बाद भारत के साथ फिर से व्यापार वार्ता करने की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि ब्रिटेन भारत के साथ एक नई रणनीतिक साझेदारी की तलाश करेगा, जिसमें व्यापार समझौता और सुरक्षा, शिक्षा जैसे क्षेत्र शामिल हैं.
नौकरियों और समृद्धि का करेगा समर्थन
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत के साथ एक नया व्यापार समझौता यूके में नौकरियों और समृद्धि का समर्थन करेगा. उन्होंने कहा कि यह हमारे देश भर में विकास और अवसर प्रदान करने के हमारे मिशन में एक कदम आगे बढ़ाएगा. वहीं, पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि भारत के लिए, यूके के साथ व्यापक रणनीतिक साझेदारी अत्यंत प्राथमिकता है. आने वाले वर्षों में हम प्रौद्योगिकी, हरित ऊर्जा, सुरक्षा, नवाचार और प्रौद्योगिकी जैसे क्षेत्रों में मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हैं.
विदेश मंत्रालय ने जारी किया बयान
विदेश मंत्रालय ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने जी-20 ब्राजील शिखर सम्मेलन के दौरान ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर से मुलाकात की. दोनों नेताओं ने व्यापक रणनीतिक साझेदारी के विभिन्न पहलुओं पर बात की. इसके साथ ही संतुलित और पारस्परिक रूप से लाभकारी एफटीए की जरूरत को स्वीकार किया गया. बता दें कि चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और जापान के प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा तथा ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज से मुलाकत करने के बाद पीएम ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर से मुलाकात की.
यह भी पढ़ें : Maharashtra : महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री अनिल देशमुख की गाड़ी पर हमला, गंभीर रूप से हुए घायल