जयपुर से चेन्नई जा रहा विमान दुर्घटनाग्रस्त होते-होते बचा. हालांकि विमान को सुरक्षित उतार लिया गया, जिससे यात्रियों ने राहत की सांस ली.
CHENNAI: जयपुर से चेन्नई जा रहा विमान दुर्घटनाग्रस्त होते-होते बचा. हालांकि विमान को सुरक्षित उतार लिया गया, जिससे यात्रियों ने राहत की सांस ली. जयपुर से चेन्नई जा रहे एक विमान का टायर रविवार सुबह चेन्नई हवाई अड्डे पर उतरने से पहले फट गया और अधिकारियों को इसे आपातकालीन स्थिति में उतारना पड़ा. हवाई अड्डा अधिकारियों ने बताया कि सभी यात्रियों और चालक दल सदस्यों को विमान से सुरक्षित उतार लिया गया.
उन्होंने बताया कि पायलट को टायर फटने का पता तब चला, जब विमान हवाई अड्डे पर उतरने ही वाला था. पायलट ने तुरंत अधिकारियों को सूचित किया. अधिकारियों ने बताया कि पायलट से सूचना मिलने पर ऐसी परिस्थितियों में विमान को उतारने के लिए निर्धारित मानदंडों का पालन किया गया. उन्होंने कहा कि आपातकालीन परिस्थिति में उतारने के बाद विमान का निरीक्षण किया गया. अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान इसका पहिया नंबर-2 क्षतिग्रस्त मिला जिसके बाएं हिस्से से कई टुकड़े अंदर की ओर से बाहर आ रहे थे.
ये भी पढ़ेंः ओडिशा में कामाख्या एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त, 11 डिब्बे पटरी से उतरे, 1 की मौत, 7 जख्मी, हेल्प लाइन नंबर जारी