अभी तक आपने हार्ट अटैक से इंसानों के मौत की बात सुनी होगी, लेकिन अब हार्ट अटैक से जानवर भी मरने लगे हैं. ऐसा ही एक मामला छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से सामने आया है.
Raigarh: अभी तक आपने हार्ट अटैक से इंसानों के मौत की बात सुनी होगी, लेकिन अब हार्ट अटैक से जानवर भी मरने लगे हैं. ऐसा ही एक मामला छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से सामने आया है. रायगढ़ जिले में ग्रामीणों ने खेत में एक भालू का शव देखा. रायगढ़ वन मंडल के तहत आने वाले ग्राम देवगांव में 4 फरवरी को खेत में एक भालू का शव मिलने से हड़कंप मच गया.
स्थानीय निवासियों में यह डर फैल गया कि आसपास और भी भालू हो सकते हैं. मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई.ग्रामीणों ने घटना की जानकारी वन विभाग को दी.सूचना पर वन विभाग की टीम पहुंची और मृत भालू को लेकर पशु अस्पताल गई, जहां पशु डाक्टरों ने भालू का पोस्टमार्टम कर हार्ट अटैक से मौत होने की पुष्टि की.
डाक्टरों ने नर भालू की उम्र करीब दो साल बताई है. बहरहाल रायगढ़ जिले के जंगलों में विचरण करने वाले हाथियों की एक के बाद एक मौत के बाद अब एक नर भालू की मौत हो जाने से वन विभाग के अफसरों में चिंता की स्थिति बनी हुई है.
ये भी पढ़ेंः छत्तीसगढ़: नक्सलियों की कायराना हरकत, सेना की गाड़ी पर किया हमला, 8 जवानों समेत 9 की मौत