Delhi Murder Case: दक्षिणी दिल्ली के नेब सराय इलाके से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक युवक को 3 लोगों की हत्या के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है.
Delhi Murder Case: दक्षिणी दिल्ली के नेब सराय इलाके में ट्रिपल मर्डर केस का मामला सामने आया है. इस घटना के सामने आते ही लोग हैरान हो गए हैं. नेब सराय में रहने वाले एक सेना अधिकारी, उनकी पत्नी और बेटी की बेरहमी से गला रेतकर हत्या कर दी गई है. इस घटना को अंजाम देने वाला आरोपी कोई और नहीं बल्कि उनका अधेड़ उम्र का बेटा ही है जिसे पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है.
क्या है पूरा मामला?
दक्षिणी दिल्ली के नेब सराय इलाके में ट्रिपल मर्डर का मामला सामने आया है जिसने सबका दिल दहला दिया है. दरअसल, एक युवक ने अपने ही माता-पिता और बहन का बेरहमी से कत्ल कर दिया है. इस घटना को अंजाम देने के लिए युवक ने पूरी प्लानिंग की थी. हत्या करने से पहले उसने कहानी सुनाई कि वो मॉर्निंग वॉक पर गया, उसी दौरान किसी ने घर में घुसकर वारदात को अंजाम दे दिया. इसके बाद पुलिस जांच में जुट गई और आस-पास लगे सीसीटीवी खंगाले. CCTV फुटेज में पाया गया कि घर में कोई घुसा ही नहीं था. साथ ही न तो किसी ने घर के मेन गेट पर लगा ताला तोड़ा गया और न ही उसके साथ किसी तरह की छेड़छाड़ हुई. इस बात को लेकर पुलिस को बेटे पर शक हुआ जिसके बाद लड़के से सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने अपना गुनाह कुबूल कर लिया. अब वह पुलिस की हिरासत में है.
आरोपी ने किया खुलासा
जब आरोपी अर्जुन से पुलिस ने पूछताछ शुरू की तो उसने खुलासा किया कि पिता उसे पढ़ाई के लिए डांटते रहते थे और उसका मन पढ़ने में नहीं लगता था. कुछ दिनों पहले ही उन्होंने घर के बाहर कई लोगों के सामने उसे डांटा और पीटा भी था. इस वजह से वो बहुत अपमानित महसूस कर रहा था. इतना ही नहीं वो घर में भी अलग-थलक महसूस करता था. अर्जुन ने ये भी बताया कि उसकी मां और बहन भी उसे सपोर्ट नहीं करती थीं. इस बीच अर्जुन को मालूम चला कि उसके पिता ने सारी प्रॉपर्टी बहन के नाम कर दी है जिसके चलते उसे गुस्सा आया और उसने इस घटना को अंजाम देने का फैसला किया.
पुलिस ने बताया पूरा सच
इस घटना के बारे में बताते हुए पुलिस ने कहा कि 51 साल के राजेश कुमार, उनकी 46 साल की पत्नी कोमल और उनकी बेटी कविता का शव बुधवार सुबह देवली गांव में उनके घर से बरामद किया गया. तीनों के शरीर पर चाकू से वार किया गया था. दक्षिणी रेंज में संयुक्त पुलिस आयुक्त एस.के. जैन ने कहा कि शिकायतकर्ता अर्जुन ही संदिग्ध है. इसके हाथ पर कुछ फ्रेश इंजरी थे. जिसके बारे में अर्जुन बता नहीं पा रहा था. फिर जब इसके पूछा गया कि उस सुबह तुम कहां ते तब भी वो ठीक से जवाब नहीं दे रहा था. फिर जब अर्जुन से सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने कुबूल किया कि तीनों हत्याएं इसी ने की हैं.
यह भी पढ़ें: पूर्व सीएम के हत्यारों को जेल से भगाया, पाकिस्तान में की तस्करी; जानें कौन है बादल पर हमले का आरोपी