Yamuna Expressway Toll Tax: यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) ने टोल की दरें बढ़ाने का फैसला किया है.
26 September, 2024
Yamuna Expressway Toll Tax: ग्रेटर नोएडा से यमुना एक्सप्रेसवे पर सफर करने वालों को यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) ने बड़ा झटका दिया है. YEIDA ने यमुना एक्सप्रेसवे पर टोल की दरें बढ़ा दी हैं. एक अक्टूबर से नई दरें लागू हो जाएंगी. YEIDA के CEO डॉ अरुणवीर सिंह की अध्यक्षता में हुई बोर्ड बैठक में यमुना एक्सप्रेसवे पर स्थित टोल पर 4% टोल बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है. करीब ढाई साल के बाद टोल का रेट बढ़ाया जा रहा है. प्राधिकरण का दावा है कि टोल वृद्धि के लिए जेपी इंफ्राटेक द्वारा 2022-23 में दिए गए प्रस्ताव की दरों को ही 2024-25 में लागू किया जा रहा है.
कितनी होंगी टोल की नई दरें
बता दें कि टोल की नई दरें लागू होने के बाद कार चालकों को ग्रेटर नोएडा से आगरा तक 295 रुपये टोल देना होगा. वहीं, बस चालकों को 935 रुपये टोल देना पड़ेगा. ओवर साइज वाहनों के लिए टोल अब 1760 से बढ़ाकर 1835 रुपये कर दिया गया है. YEIDA की 82वीं बोर्ड बैठक में 36 प्रस्ताव रखे गए. इससे पहले टोल की दरों में 12 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई थी.
एक्सप्रेसवे से गुजरते हैं 35 हजार वाहन
यमुना एक्सप्रेसवे से रोजाना करीब 35,000 वाहन गुजरते हैं. वहीं, वीकेंड की बात करे तो इसकी संख्या 50,000 तक पहुंच जाती है. इस एक्सप्रेसवे की लंबाई लगभग 165 किलोमीटर है. 6 लेन का यह एक्सप्रेसवे मथुरा और अलीगढ़ के बीच से गुजरता है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली विधानसभा में BJP पर जमकर बरसे केजरीवाल, कहा- काम रोकने से नहीं करने से मिलेगा वोट