Delhi Weather Update: ठंड और घने कोहरे ने जन-जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. इसकी वजह से ट्रेन सेवा बाधित हो गई है. इससे लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
Delhi Weather Update: ठंड और घने कोहरे ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी है. कोहरे की वजह से विजिबिलिटी कम हो गई जिसका असर ट्रेन सेवा और उड़ानों पर देखा जा रहा है. कोहरे की वजह से लोगों को यात्रा करने में कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. लगातार बढ़ती सर्दी ने जन-जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कोहरे की वजह से कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं. कोहरे की वजह से 51 ट्रेनें देरी से चल रही हैं.
ट्रेनें लेट होने से हजारों यात्री बेहाल
कोहरे के कारण ट्रेनें लेट होने से हजारों यात्री बेहाल हैं. रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों को घंटों इंतजार करना पड़ा रहा. ठंड के कारण यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. लंबी दूरी की ट्रेनों के यात्री अधिक परेशानी का सामना कर रहे हैं.
मौसम विभाग ने जताई संभावना
रविवार को मौसम विभाग ने आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान जताया है. सुबह के समय दक्षिण-पूर्व से 4 किमी प्रति घंटे से कम की गति से प्रमुख सतही हवा चलने की उम्मीद है. शाम और रात के समय धुंध या हल्का से मध्यम कोहरा छाए रहने की संभावना जताई गई है. देश की राजधानी दिल्ली में कड़ाके की सर्दी के बीच शीतलहर और घने कहरे जारी है.
जानें कौन सी ट्रेने हैं लेट
गोरखधाम एक्सप्रेस: 14 घंटे लेट
चंपारण हमसफर एक्सप्रेस: 13 घंटे लेट
परबिया एक्सप्रेस: 10 घंटे लेट
चंडीगढ़-लखनऊ एक्सप्रेस: 8 घंटे लेट
शहीद एक्सप्रेस: 6 घंटे लेट
नई दिल्ली-अयोध्या वंदे भारत एक्सप्रेस: 6 घंटे लेट
अयोध्या-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस: 5 घंटे लेट
लखनऊ मेल और शताब्दी एक्सप्रेस की स्थिति
लखनऊ मेल: 2 घंटे 15 मिनट की देरी से चारबाग स्टेशन पहुंची
शताब्दी एक्सप्रेस: रविवार को 4 घंटे 30 मिनट की देरी से लखनऊ से रवाना हुई
नई दिल्ली से लखनऊ: स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस लगभग 6 घंटे की देरी से लखनऊ पहुंची
यह भी पढ़ें: Delhi News : भलस्वा में कूड़े के पहाड़ से परेशान लोग, MCD चुनाव में किए गए वादे नहीं हुए पूरे