Tamil Nadu Train Accident: मैसूर-दरभंगा बागमती एक्सप्रेस को लेकर जानकारी सामने आ रही है कि यह घटना बालासोर ट्रेन हादसे के समान ही थी.
Tamil Nadu Train Accident: ट्र्रेन- मैसूर-दरभंगा बागमती एक्सप्रेस (12578), समय- शुक्रवार की रात करीब 8:30… चेन्नई रेल डिवीजन के कावरैपेट्टई रेलवे स्टेशन पर कुछ ऐसा हुआ, जिसने पिछले साल ओडिशा के बालासोर (Balasore Tragedy) में हुए सबसे बड़े रेल हादसे की याद दिला दी.
दरअसल, मैसूर-दरभंगा बागमती एक्सप्रेस (Bagmati Express) शुक्रवार की रात करीब 8:30 बजे कावरैपेट्टई रेलवे स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई. टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रेन के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए. अब जानकारी सामने आ रही है कि यह घटना बालासोर ट्रेन हादसे (Balasore Train Accident) के समान ही थी.
टक्कर की पहले ही शुरू की जा चुकी है जांच
हादसे के एक दिन बाद विशेषज्ञों और यूनियन नेताओं ने डेटा-लॉगर वीडियो के अनुसार बताया कि वीडियो के अनुसार मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस ट्रेन को मेन लाइन से गुजरने के लिए हरी झंडी दी गई थी.
हालांकि, वह अचानक से लूप लाइन पर चली गई, जहां पहले से ही मालगाड़ी खड़ी थी. इस डेटा लॉगर के यार्ड-सिमुलेशन का वीडियो शनिवार सुबह से रेलवे अधिकारियों के व्हाट्सएप ग्रुपों में वायरल हो रहा है.
इस वीडियो में इस हादसे और 2 जून, 2023 को बालासोर ट्रेन हादसे के बीच के टक्कर के बीच समानता दिखाई जा रही है. वहीं, दक्षिणी रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने कहा कि उन्हें ऐसे किसी वीडियो की जानकारी नहीं है.
उन्होंने कहा कि टक्कर की कई जांच पहले ही शुरू की जा चुकी है.
यह भी पढ़ें: Haryana: दशहरा के दिन दर्दनाक हादसा, कैथल में नहर में गिरी कार; एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत
बालासोर हादसे में 200 से ज्यादा लोगों की मौत
दक्षिण रेलवे के ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के अध्यक्ष आर कुमारेसन ने कहा कि यह टक्कर बालासोर ट्रेन हादसे के बराबर ही था. बता दें कि बालासोर में भी ऐसा ही कुछ हुआ था.
हावड़ा जाने वाली कोरोमंडल एक्सप्रेस को मुख्य लाइन के लिए हरी झंडी दी गई थी. हालांकि, पटरियों के गलत इंटरलॉकिंग के कारण ट्रेन लूप लाइन में घुस गई और एक खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई.
हादसे में 200 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी. वहीं, शुक्रवार देर रात जारी एक प्रेस बयान में रेलवे बोर्ड ने यह भी स्वीकार किया कि यात्री ट्रेन को मेन लाइन के लिए हरी झंडी दी गई थी, लेकिन उसे झटका लगा और वह लूप लाइन में घुस गई.
इससे मालगाड़ी से टक्कर हो गई. घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें: Train Accident: साजिश या हादसे! जानें अब तक कितनी ट्रेनें बनी निशाना, पढ़ें पूरी लिस्ट