Coast Guard Helicopter Crashes : गुजरात के पोरबंदर में दर्दनाक हादसा हो गया. तटरक्षक बल का हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने से 3 लोगों की मौत हो गई.
Coast Guard Helicopter Crashes : गुजरात के पोरबंदर एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा हो गया है. यहां तटरक्षक बल का एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया. इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है. इसके अलावा कुछ लोग के घायल हो गए हैं. जो हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ है, वह ALH-ध्रुव हेलीकॉप्टर है. इस कड़ी में घायलों को इलाज के लिए भावसिंहजी सिविल अस्पताल पहुंचाया गया है. इसके दो महीने पहले भी तटरक्षक बल का एक हेलीकॉप्टर समुद्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था.
जली हुई हालत में निकाले गए चालक
पुलिस अधीक्षक भागीरथ सिंह जाडेजा ने कहा कि चालक दल के तीन सदस्यों को हेलीकॉप्टर से बाहर निकाला गया है, जिन्हें गंभीर रूप से जली हुई हालत में अस्पताल ले जाया गया. वहीं, कमला बाग पुलिस थाने के निरीक्षक राजेश कन्मिया ने कहा कि चालक दल के सभी तीन सदस्यों की अस्पताल में मौत हो गई.
क्या है ALH-ध्रुव हेलीकॉप्टर की खासियत?
गौरतलब है कि जो हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ है, वह ALH-ध्रुव हेलीकॉप्टर है. इसकी बड़ी खासियत है कि ये किसी भी मौसम में उड़ान भर सकता है. इस हेलीकॉप्टर में शक्ति इंजन लगा हुआ है. ये हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड की ओर से विकसित एक मल्टी-रोल, दोहरे इंजन वाला हेलीकॉप्टर है. इसे सैन्य और नागरिक दोनों क्षेत्रों की जरूरतों को पूरा करने के लिए डिजाइन किया गया है. ध्रुव साल 2002 से सेवा में है. ALH-ध्रुव हेलीकॉप्टर को नेपाल, मॉरीशस और मालदीव समेत कई देशों को निर्यात भी किया गया है.
पुलिस ने दिया बयान
इस हादसे पर बात करते हुए पुलिस ने कहा कि रविवार दोपहर गुजरात के पोरबंदर हवाई अड्डे पर लैंडिंग के दौरान भारतीय तटरक्षक (ICG) का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इसमें मौजूद तीनों चालकों की मौत हो गई है. पोरबंदर के पुलिस अधीक्षक भागीरथसिंह जाडेजा ने कहा कि घटना दोपहर 12.10 बजे हुई. उन्होंने आगे कहा कि ICG का एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर (एएलएच) जिसमें चालक दल के तीन सदस्य सवार थे. पोरबंदर हवाईअड्डे पर उतरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
यह भी पढ़ें: ठंड और घने कोहरे की वजह से ट्रेन सेवा बाधित, कई परेशानियों का करना पड़ रहा सामना