Uttarakhand News : एसडीआरएफ के कमांडेट मणिकांत मिश्रा ने कहा कि अभी 12 लोग फंसे हुए हैं, जबकि जो लोग आए हैं उन्हीं लोगों में से कंफर्म हुआ है कि 4 लोगों की मौत हो गई है.
05 June, 2024
Uttarakhand News : उत्तराखंड में सहस्त्रताल अल्पाइन झील की ट्रैकिंग दौरान खराब मौसम के कारण बुधवार को 12 लोग फंस गए. वहीं प्रशासन ने बचाव दल की चार टीमें लगाई है. अभी तक की खबर के अनुसार चार लोगों की मौत हो गई हैं, जबकि अन्य को बचाने में टीम जुटी हुई है.
कर्नाटक और महाराष्ट्र के रहने वाले हैं लोग
एसडीआरएफ के कमांडेट मणिकांत मिश्रा ने कहा कि अभी 12 लोग फंसे हुए हैं, जबकि जो लोग आए हैं उन्हीं लोगों में से कंफर्म हुआ है कि 4 लोगों की मौत हो गई है. यहां पर कर्नाटक और महाराष्ट्र से लोग आए हुए हैं जिसमें से कुछ लोग एक-दूसरे को जानते थे. एसडीआरएफ के इस ऑपरेशन मे पूरी चार यूनिट लगी हुई है और दो यूनिट रिजर्व मे उतरकाशी में, इसके अलावा दो यूनिट घटनास्थल पर पहुंची हुई है.
8 लोगों को बचाकर लाया जा चुका है
मणिकांत ने आगे कहा कि कुलमिलाकर 22 लोग थे जिसमें दो लोग स्वास्थ्य खराब होने के कारण उतरकाशी से ही ऊपर नहीं गए. 20 लोग थे जो ऊपर गए, उनमें से आठ लोग को बचाकर लाया जा चुका है और अब रेस्क्यू किए हुए लोगों की संख्या 10 हो गई है. जो लोग हैं उनका भी बचाव किया जा रहा है, कुछ देर में इसकी भी सूचना आ जाएगी.
ये भी पढ़ें- एक तस्वीर ने बढ़ा दी भारतीय राजनीति में हलचल, बिहार से दिल्ली तक हो रही चर्चा