MP Lok sabha election result 2024: यहां आपको एक साथ पूरे मध्य प्रदेश की सभी सीटों के प्रत्याशियों की हार-जीत की पूरी जानकारी देंगे. सबसे पहले जानिए कौन कहा से आगे चल रहा है और कौन पीछे?
04 June, 2024
Madhya Pradesh Lok Sabha Election Results Live: मध्य प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटों पर मतगणना जारी है. शुरुआत में पोस्टल बैलेट की गिनती की गई. इसके बाद अब EVM पर पड़े वोटों की गिनती शुरू हो गई है. मध्यप्रदेश में इस बार आम चुनाव 2024 के लिए सातों चरणों में मतदान हुआ. शुरुआती रुझानों में NDA और I.N.D.I.A. गठबंधन के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है, लेकिन अंतिम परिणाम के लिए दोपहर बाद का इंतजार करना पड़ेगा. इसस पहले लोकसभा चुनाव 2019 में भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश की सभी 29 सीटों पर जीत हासिल की थी.
लोकसभा सीट
1 भोपाल
2 विदिशा
3 ग्वालियर
4 मुरैना
5 भिंड
6 गुना शिवपुरी
7 इंदौर
8 छिंदवाड़ा
9 मंदसौर
10 होशंगाबाद
11 खजुराहो
12 सतना
13 रीवा
14 दमोह
15 टीकमगढ़
16 सागर
17 बैतूल
18 खंडवा
19 खरगोन
20 धार
21 रतलाम
22 देवास
23 राजगढ़
24 बालाघाट
25 मंडला
26 जबलपुर
27 शहडोल
28 उज्जैन
29 सीधी
यह खबर अपडेट की जा रही है. https://www.livetimes.news/