Today 05 December 2024: राजनीति के लिहाज से गुरुवार (24 दिसंबर, 2024) का दिन अहम रहेगा. एक ओर जहां झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार की कैबिनेट का विस्तार हुआ तो वहीं दूसरी ओर महाराष्ट्र में शाम को देवेंद्र फडणवीस सरकार का गठन होगा.
Today 05 December 2024: देवेंद्र फडणवीस गुरुवार को मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे. उनके साथ एकनाथ शिंदे और अजित पवार उपमुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे. उधर, प्लेसेस ऑफ वर्शिप एक्ट पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. चीफ जस्टिस संजीव खन्ना की अगुवाई वाली बेंच मामले की सुनवाई करेगी. कोर्ट में एक्ट की संवैधानिक वैधता को चुनौती दी गई है. देवेंद्र फडणवीस गुरुवार को तीसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. दक्षिण मुंबई के आजाद मैदान में शपथ ग्रहण का आयोजन होगा. एकनाथ शिंदे और अजित पवार उपमुख्यमंत्री बनेंगे. शपथ ग्रहण समारोह में 19 राज्यों के मुख्यमंत्रियों समेत कई केंद्रीय मंत्री भी शामिल होंगे. पूरी खबर पढ़ने के लिए करें क्लिक
AAP में शामिल हुए जितेंद्र सिंह शंंटी
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2024 की तैयारी में जुटी आम आदमी पार्टी अब अन्य राजनीतिक दलों के नेताओं को भी अपने साथ जोड़ने में जुट गई है. इसी कड़ी में AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता और पूर्व विधायक जितेंद्र सिंह शंटी को AAP में शामिल करा दिया. पूरी खबर के लिए करें क्लिक
Raj Kapoor@100: बॉलीवुड के ‘आवारा’ का जश्न मनाएगा इंडियन सिनेमा, गोल्डन एरा को फिर से फील करने के लिए आप भी हो जाइए तैयार (पूरी खबर पढ़ें)
हिंदी सिनेमा के सुनहरा दौर यानी गोल्डन इरा को बहुत से लोग अभी भी मिस करते हैं. 50 और 60 के दशक में हिंदी सिनेमा में ऐसी-ऐसी फिल्में बनी हैं जिनका क्रेज आज भी कम नहीं हुआ है. वहीं, जब बात होती है सिनेमा के सुनहरे दौर की तो राज कपूर का जिक्र जरूर होता है. ऐसे में शोमैन राज कपूर की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर पूरे भारत में उनकी कई बेहतरीन फिल्में रिलीज की जाएंगी.
हेमंत सोरेन सरकार की कैबिनेट का विस्तार
हेमंत सोरेन सरकार की कैबिनेट का विस्तार गुरुवार को हुआ. राजभवन के बिरसा मंडप में राज्यपाल संतोष गंगवार ने विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई. इससे पहले 28 नवंबर को हेमंत सोरेन ने 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी. पढ़िये पूरी खबर
Chhattishgarh News: रसगुल्ले ने कैसे ले ली युवक की जान? आप भी जानकर हो जाएंगे हैरान
Young Man Murdered Rasgulla : छत्तीसगढ़ के दुर्ग से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां पर शादी समारोह के दौरान रसगुल्ला नहीं देने पर नाबालिग ने एक युवक को चाकुओं से गोद डाला. हत्या के बाद बरात में हड़कंप मच गया. बड़ी मुश्किल से गमगीन और गुस्से के माहौल में शादी संपन्न हुई. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस शिकायत के आधार पर जांच में जुट गई है. हत्यारोपी नाबालिग है, इसलिए जांच के दौरान पुलिस सावधानी से जांच कर रही है. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
Devendra Fadnavis Biography: ‘समंदर हूं लौट कर आऊंगा’ कहने वाला लौटा भी तो ‘तूफान’ बनकर (पूरी खबर यहां पढ़ें)
महाराष्ट्र की राजनीति में अहम भूमिका निभाने वाले देवेंद्र फडणवीस बतौर मुख्यमंत्री अगले 5 साल तक राज्य की जनता की सेवा करने के लिए तैयार हैं. राजनीतिक पंडितों का कहना है कि पूर्ण बहुमत की सरकार है, इसलिए 5 साल तक उन पर किसी तरह का कोई संकट नहीं आएगा. कहा भी जाता है कि देवेंद्र फडणवीस के बिना महाराष्ट्र की राजनीति में अधूरापन है. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजे आने के बाद से ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की पसंद के साथ-साथ नरेन्द्र मोदी के चहेते देवेंद्र फडणवीस को करिश्माई नेता के तौर पर देखा जा रहा है. ऐसे कई मौके आए जब देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री बनते-बनते रह गए और फिर ना चाहते हुए भी उपमुख्यमंत्री के पद को उन्हें स्वीकार करना पड़ा. भारतीय जनता पार्टी के अनुशासित सिपाही की तरह उन्होंने खून का हर घूंट पी लिया.