Tirupati Stampede: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने DSP को निलंबित कर दिया है. वहीं, SP समेत तीन वरिष्ठ अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया गया है.
Tirupati Stampede: आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर के भगदड़ मामले में मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने बहुत बड़ा फैसला लिया है. गुरुवार को उन्होंने भगदड़ की न्यायिक जांच की घोषणा की. साथ ही DSP को निलंबित कर दिया गया है. वहीं, SP समेत तीन वरिष्ठ अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया गया है. बता दें कि एक पहले तिरुपति मंदिर में भगदड़ मचने से 6 लोगों की मौत हो गई थी और 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए.
मृतकों के परिजनों को 25 लाख रुपये
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने गुरुवार तिरुपति मंदिर का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने घायलों से अस्पताल जाकर मुलाकात की. साथ ही मृतकों के परिजनों को 25 लाख रुपये और घायलों को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की. घटना पर दुख व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले लंबे समय से बहुत सारी समस्याएं सामने आई हैं. हम प्रसादम (पवित्र भोजन), अन्नदानम (भक्तों को मुफ्त भोजन), कॉटेज, प्रशासन और हर चीज को ठीक कर रहे हैं.
प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए YSRCP सरकार पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि तिरुपति में पिछली सरकार की ओर से टोकन जारी करने की एक नई प्रणाली शुरू की गई थी. जगन मोहन रेड्डी की सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि यह घटना विरासत की समस्या के कारण हुई. मेरे जीवनकाल में तिरुपति में कभी भी दर्शन के लिए टोकन नहीं दिए गए. पिछले पांच सालों में इस तरह की नई प्रथाएं शुरू की गई हैं.
यह भी पढ़ें: नई दिल्ली में कानून और महिला सुरक्षा जैसे मुद्दे अहम, लोग नाराज, जानें किस करवट बैठेगा ऊंट
दर्शन व्यवस्था को किया जाएगा दुरुस्त
चंद्रबाबू नायडू ने आगे कहा कि हमनें तिरुपति में प्रशासन और निगरानी में कुछ खामियां देखी. गेट खोलते समय कोई सावधानी नहीं बरती गई और इसी वजह से यह घटना हुई. बताया जा रहा है कि DSP ने एक बीमार महिला को उस जगह से बाहर निकालने के लिए गेट खोला. इस दौरान लोगों को लगा कि गेट खुल गया है और वह अचानक से बाहर निकल आए. इस कारण भगदड़ मच गई. इस मामले में DSP को निलंबित कर दिया गया और SP समेत तीन वरिष्ठ अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया गया है.
चंद्रबाबू नायडू ने एलान किया कि सभी घायल लोगों को कल दर्शन कराए जाएंगे. उसके बाद उन्हें उनके घर भी छोड़ दिया जाएगा. गोशाला के निदेशक हरिनाध रेड्डी को भी निलंबित किया गया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि वह दर्शन को ऑनलाइन और ऑफलाइन आधार से जोड़कर इसे सही करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने यह भी अपील की कि इस घटना पर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए.
यह भी पढ़ें: फिल्मी स्टाइल में हमला-बेरहमी से हत्या, कौन है कोयता गैंग जिससे परेशान हुए महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम?
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram