UP के CM योगी को धमकी देकर देश का सबसे बड़ा डॉन बनने का सपना UP STF ने चूर-चूर कर दिया. परिवार सहित घर से फरार होने से पहले ही पुलिस ने उसे मुरैना स्थित घर से दबोच लिया. पुलिस अब उसके मोबाइल और बैंक अकाउंट को खंगाल रही है.
MP NEWS: UP के CM योगी को धमकी देकर देश का सबसे बड़ा डॉन बनने का सपना UP STF ने चूर-चूर कर दिया. परिवार सहित घर से फरार होने से पहले ही पुलिस ने उसे मुरैना स्थित घर से दबोच लिया. पुलिस अब उसके मोबाइल और बैंक अकाउंट को खंगाल रही है. UP STF यह जांच रही है कि कहीं उसके संबंध किसी आतंकवादी गिरोह से तो नहीं है.मालूम हो कि सुनील गुर्जर (20) ने मंगलवार दोपहर को मुख्यमंत्री आवास पर कॉल कर योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी दी थी.
कॉल आते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया. UP STF भी तुरंत सक्रिय हो गई. जिस नंबर से काल आया था, उसे सर्विलांस पर लगाया गया. मोबाइल का लोकेशन मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में मिला. इस पर UP STF मुरैना पहुंची. UP STF को पता चला कि आरोपी सुनील गुर्जर जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के हासई मेवदा गांव के महाराज सिंह का पुरा माजरा का रहने वाला है. मंगलवार देर रात यूपी एसटीएफ उसके घर पहुंची और उसे पकड़ लिया.
आरोपी सुनील गुर्जर के बैंक अकाउंट और मोबाइल की भी पुलिस कर रही जांच
आरोपी ने पूछताछ में जो बात कही उसे सुनकर पुलिस अफसर भी हैरान रह गए. आरोपी ने बताया कि वह देश का सबसे बड़ा डॉन बनना चाहता था, इसलिए उसने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धमकी दी थी. कहा कि योगी की लोकप्रियता पूरे देश में है, इसलिए डॉन बनने के लिए उसने योगी को धमकी दी थी, जिससे पूरे देश में उसका दबदबा बन जाए. UP STF आरोपी सुनील गुर्जर के बैंक अकाउंट और मोबाइल की भी जांच की जा रही है.
जिससे पता चल सके कि कहीं आरोपी ने किसी आतंकी संगठन या अन्य स्रोत से फंडिंग लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ को धमकी तो नहीं दी थी. UP STF के ASP की अगुआई में 12 जवानों की टीम दो वाहनों से महाराज सिंह का पुरा गांव पहुंची. टीम ने करीब डेढ़ से दो घंटे तक आरोपी की लोकेशन लेकर जानकारी जुटाई और घर से दबोच लिया. STF आरोपी को लेकर थाने आई.
ये भी पढ़ेंः UP में सरकारी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, 8वें वेतन आयोग के लिए मांगे सुझाव, 8 लाख कर्मियों को होगा फायदा