Haryana Election : कांग्रेस ने कुल सात उम्मीदवारों की दो नई लिस्ट जारी की है. वहीं, JJP-ASP ने अपनी छठी लिस्ट जारी कर दी है.
Haryana Election : हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार को नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन है. ऐसे में सभी पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर रही है. कांग्रेस ने जहां कुल सात उम्मीदवारों की दो नई सूचियां जारी की है तो वही JJP-ASP ने अपनी छठी लिस्ट जारी कर दी है. जिसमें 13 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई .
कांग्रेस ने किस-किस को दिया टिकट
कांग्रेस ने उकलाना रिजर्व सीट से पूर्व विधायक नरेश सेलवाल और हाल ही में पार्टी में शामिल हुए एक पत्रकार को मैदान में उतारा गया है. कांग्रेस ने 90 में से 88 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. पार्टी ने अंबाला कैंट से परिमल परी, पानीपत ग्रामीण से युवा नेता सचिन कुंडू, नरवाना (एससी) सीट से सतबीर डबलैन और तिगांव से रोहित नागर को मैदान में उतारा है. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा और पार्टी की राज्य इकाई के प्रमुख उदय भान की मौजूदगी में हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए पत्रकार सर्व मित्र कंबोज को सिरसा जिले की रानिया सीट से पार्टी ने टिकट दिया है.
JJP-ASP की छठी सूची जारी
जननायक जनता पार्टी (JJP) और आजाद समाज पार्टी (ASP) ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार को अपनी छठी सूची में 13 उम्मीदवारों के नामों का एलान किया है. इस लिस्ट में खरखौदा क्षेत्र से वरिष्ठ नेता रमेश खटक को मैदान में उतारा गया है. सूची के मुताबिक, JJP ने सोनीपत के खरखौदा क्षेत्र के अलावा करनाल, पानीपत शहरी, नरवाना, उकलाना, नारनौंद, लोहारू, नांगल चौधरी और बड़खल सीटों पर भी उम्मीदवार उतारे हैं. दोनों सहयोगियों ने अब तक 90 में से 77 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है.
यह भी पढ़ें : हरियाणा के लिए BJP ने तीसरी और आखिरी लिस्ट की जारी, राम बिलास शर्मा का कटा टिकट