Delhi Weather Update: दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में बारिश की वजह से मौसम ने फिर करवट बदल ली है और एक बार फिर थोड़ी ठिठुरन देखने को मिली है.
Delhi Weather Update: दिल्ली समेत कई क्षेत्रों में बुधवार देर रात बारिश होने के बाद एक बार फिर राजधानी में मौसम में थोड़ी नर्माहट आई है. वहीं, उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश के बाद दिल्ली-एनसीआर, राजस्थान, उत्तर प्रदेश-बिहार, हरियाणा और पंजाब में शीतलहर और गलन का एहसास हो रहा है. मौसम विभाग (IMD) ने आज यानी 23 जनवरी को बादल छाए रहने के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही पहाड़ी इलाकों में भी जमकर बर्फबारी हो रही है.
कैसा है आज का मौसम?
राष्ट्रीय राजधानी में पिछले कई दिनों से दिन में अच्छी धूप देखने को मिली थी, लेकिन अब एक बार फिर बुधवार की रात को हुई बारिश ने फिर से ठिठुरन बढ़ा दी है. तेज हवाओं के साथ हुई बारिश से तापमान में गिरावट आई है. IMD ने इसे लेकर पहले ही अलर्ट जारी किया था. मौसम विभाग के अनुसार 23 जनवरी को भी दिल्ली और आसपास के इलाकों में बादल छाए रहेंगे. साथ ही बीच-बीच बूंदाबांदी भी देखने को मिल सकती है. दिल्ली में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री और अधिकतम तापमान 21 से 24 डिग्री रहने का अनुमान है.
उत्तर प्रदेश का कैसा रहा मौसम?
वहीं, अगर उत्तर प्रदेश की बात करें तो यहां भी अगले एक दो दिन के अंदर मौसम बदलने वाला है. मौसम विभाग ने यूपी के कई इलाकों में अगले कुछ दिनों में बादल छाए रहने और आसमानी बिजली के चमकने के साथ बूंदाबांदी की संभावना जताई है. कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ ही तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है. आने वाले 26 और 27 जनवरी को कहीं-कहीं मध्यम कोहरा छाए रहने की आशंका जताई गई है.
जनवरी का दूसरा सबसे गर्म दिन
यहां बता दें कि बुधवार यानी 22 जनवरी को इस जनवरी का दूसरा सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया. इस जनवरी का ये दूसरा दिन है जब अधिकतम तापमान 25 डिग्री से अधिक रहा. इससे पूर्व 19 जनवरी को यह 26.1 डिग्री रहा था. बुधवार को अधिकतम तापमान 25.6 डिग्री रहा. यह सामान्य से 5.3 डिग्री अधिक रहा. वहीं, न्यूनतम तापमान 9.3 डिग्री दर्ज किया गया है, जो सामान्य से 1.8 डिग्री गर्म रहा. हवा में नमी का स्तर 55 से 100 प्रतिशत रहा.
यह भी पढ़ें: Weather Update : दिल्ली-NCR में ठंड, कोहरे और प्रदूषण का जारी है सितम, गर्मी के बाद बारिश के आसार