Home National सैफ अली खान पर हमला करने वाले की हुई पहचान, मुंबई पुलिस बोली- बांग्लादेश से है संबंध

सैफ अली खान पर हमला करने वाले की हुई पहचान, मुंबई पुलिस बोली- बांग्लादेश से है संबंध

by Sachin Kumar
0 comment
The person who attacked Saif Ali Khan has been identified

Saif Ali Khan Attack : एक्टर सैफ अली खान पर हमला करने वाले आरोपी की पहचान घर में काम करने वाली एलियाम्मा फिलिप और घरेलू हेल्पर जुनू ने की. साथ ही आरोपी की पहचान ‘आइडेंटिफिकेशन परेड’ के दौरान की गई.

Saif Ali Khan Attack : अभिनेता सैफ अली खान पर हमला करने वाले बांग्लादेशी व्यक्ति शरीफुल फकीर की पहचान घर में काम करने वाले दो कर्मचारियों ने कर दी है. मामले में एक पुलिस अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फकीर (30) को पिछले महीने एक्टर पर चाकू से हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. आरोपी को फिलहाल न्यायिक हिरासत में रखा गया है. उन्होंने कहा कि सैफ अली खान पर हमला करने वाले अमीन फकीर को पुलिस ने बुधवार को आर्थर रोड जेल में शिनाख्त परेड कराई.

एलियाम्मा फिलिप ने की पहचान

अधिकारी ने आगे कहा कि बुधवार को आर्थर रोड जेल में वरिष्ठ जेलर के कमरे में किए गए आइडेंटिफिकेशन परेड (IP) में एक्टर के घर पर काम करने वाली 56 वर्षीय एलियाम्मा फिलिप और घरेलू हेल्पर जुनू ने शरीफुल की पहचान की थी. आइडेंटिफिकेशन परेड के दौरान सभी कैदियों को बारी-बारी से खड़ा किया गया जिनके बीच में शरीफुल को भी खड़ा कर दिया गया जहां पर उसकी पहचान कर ली गई. बता दें कि पहचान परेड कोर्ट की इजाजत के बाद होती है और इस दौरान पुलिस या जेल स्टाफ को वहां मौजूद रहने की इजाजत नहीं है.

सीसीटीवी फुटेज से की गई पहचान

वहीं, मुबंई पुलिस ने पिछले महीने कहा था कि आरोपी की पहचान की पुष्टि बांद्रा इलाके में स्थित सतगुरु शरण बिल्डिंग में लगे CCTV फुटेज की मदद से की गई थी. इसके तीन दिन बाद ही आरोपी को ठाणे शहर से गिरफ्तार कर लिया गया. चाकू से 54 वर्षीय सैफ अली खान पर हमला होने के बाद एक्टर को नजदीकी लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी दो सर्जरी होने के बाद 21 जनवरी को प्राइवेट अस्पातल से छुट्टी दे दी गई. इसके अलावा आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 311, 312, 331(4), 331(6) और 331(7) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया.

यह भी पढ़ें- OTT पर आएगी Mere Husband Ki Biwi, थिएटर रिलीज से पहले हुआ खुलासा; जानें कहां स्ट्रीम होगी अर्जुन और रकुल की फिल्म

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00