Sharda Sinha Funeral LIVE: लोक गायिका शारदा सिन्हा का गुरुवार को अंतिम संस्कार किया जाएगा. राजेंद्रनगर आवास से गुलबी घाट के लिए अंतिम यात्रा निकाली जाएगी.
Sharda Sinha Funeral LIVE: लोक गायिका शारदा सिन्हा का गुरुवार को अंतिम संस्कार किया जाएगा. राजेंद्रनगर आवास से गुलबी घाट के लिए अंतिम यात्रा निकाली जाएगी. शारदा सिन्हा के बेटे अंशुमान सिन्हा ने बताया कि उनकी मां की अंतिम इच्छा थी कि जहां उनके पति का अंतिम संस्कार हुआ था वही उनका भी किया जाए. राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार गुलबी घाट पर किया जाएगा. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसकी घोषणा की थी. उन्होंने पटना के जिलाधिकारी को इसे लेकर निर्देश भी दिए थे.
Sharda Sinha Funeral LIVE Updates:
- शारदा सिन्हा की शव यात्रा में अमर रहें और छठी मइया के जय के नारे भी लगाए जा रहे हैं.
- शारदा सिन्हा की अंतिम यात्रा में कई लोग शामिल हुए. परिवार के सदस्यों ने उनके पार्थिव शरीर को कंधा दिया. इस यात्रा में उनके चाहने वाले लोग भी शामिल हैं.
- शारदा सिन्हा को अंतिम विदाई दी जा रही है. शारदा सिन्हा के परिवार के सदस्य और अन्य लोगों ने उनकी अंतिम यात्रा निकाली.
अंतिम दर्शन के लिए रखा गया था पार्थिव शरीर
बता दें कि बुधवार को उनका पार्थिव शरीर पटना लाया गया. पटना के राजेंद्र नगर स्थित उनके आवास पर उनका पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए रखा गया था. अंतिम दर्शन के लिए लोगों की भारी भीड़ उनके आवास पर लगी हुई थी. सीएम नीतीश कुमार के साथ-साथ कई मंत्री उन्हें श्रद्धांजलि देने उनके आवास पर पहुंचे हुए थे.
15 दिनों से अस्पताल में थीं भर्ती
मंगलवार की रात को दिल्ली के एम्स अस्पताल में उनका निधन हो गया था. करीब 15 दिनों से वो अस्पताल में भर्ती थीं. शारदा सिन्हा के निधन की खबर सुनते ही न केवल बिहार पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, सीएम नीतीश कुमार, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सीएम योगी आदित्यनाथ सहित कई दिग्गज नेताओं ने एक्स पर पोस्ट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी थी.
यह भी पढ़ें : महिलाओं, युवाओं और किसानों पर जोर; MVA की रैली में राहुल गांधी ने किया ‘5 गारंटी’ का एलान