उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने रविवार को त्रिवेणी संगम में पुण्य की डुबकी लगाई. स्नान के बाद बड़े हनुमान मंदिर, अक्षय वट और सरस्वती कूप में पूजन-अर्चन भी किया.
Mahakumbh Nagar: उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने रविवार को त्रिवेणी संगम में पुण्य की डुबकी लगाई. स्नान के बाद बड़े हनुमान मंदिर, अक्षय वट और सरस्वती कूप में पूजन-अर्चन भी किया. महाकुंभ में डुबकी लगाकर अभिभूत हुईं राज्यपाल ने कहा कि यह एक अलग प्रकार का दिव्य अनुभव है जो वर्षों तक स्मृतियों में रहेगा.
उन्होंने कहा कि डुबकी लगाने के बाद एक विशिष्ट प्रकार का अनुभव हो रहा है जो तीर्थराज प्रयागराज की आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार उनमें कर रहा है. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल रविवार को प्रयागराज एयरपोर्ट पहुंचीं. एयरपोर्ट से हेलिकॉप्टर के जरिए वह डीपीएस अरैल पहुंचीं. यहां से अरैल घाट से मोटर फ्लोटिंग जेटी के जरिए त्रिवेणी संगम पहुंचीं, जहां उन्होंने स्नान व पूजन-अर्चन किया. इसके बाद मोटर फ्लोटिंग जेटी के जरिए उन्होंने किला घाट पहुंचकर अक्षयवट का पूजन-अर्चन किया.
सरस्वती कूप व बड़े हनुमान मंदिर में भी पूजन-अर्चन
इसके बद सरस्वती कूप व बड़े हनुमान मंदिर में भी पूजन-अर्चन किया. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि तीर्थराज प्रयागराज न केवल उत्तर प्रदेश बल्कि सारे देश और विश्व की आस्था के केंद्र में है. ऐसे में देश-दुनिया से करोड़ों श्रद्धालु यहां आ रहे हैं. इस सारी व्यवस्था को सुव्यवस्थित रखने के लिए योगी सरकार और स्थानीय प्रशासन बधाई का पात्र है.
ये भी पढ़ेंः Mahakumbh: महाकुंभ पहुंचे भूटान नरेश, CM योगी के साथ संगम में लगाई डुबकी; खिंचवाई फोटो
लखनऊ से राजीव ओझा की रिपोर्ट