RG Kar Doctor Murder Case: आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और मर्डर मामले में अदालत शनिवार को सुनवाई करेगी. इस दौरान CBI ने मुख्य आरोपी को फांसी पर लटकाने की मांग की है.
RG Kar Doctor Murder Case : कोलकाता स्थित आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक ट्रेनी डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या के मामले में सियालदह कोर्ट कल (18 जनवरी, 2025) फैसला सुनाएगा. समाचार एजेंसी PTI के मुताबिक, जज दोपहर करीब ढाई बजे अपना फैसला सुनाएंगे. साथ ही मामले की गंभीरता को देखते हुए कोलकाता हाई कोर्ट ने स्थानीय पुलिस से जांच का जिम्मा CBI को सौंप दिया था. बता दें कि इस घटना के बाद देश भर में आक्रोश देखने को मिला था और कई सरकारी अस्पतालों के डॉक्टर्स हड़ताल पर चले गए थे.
11 नवंबर को शुरू हुई थी ट्रायल प्रक्रिया
वहीं, CBI ने मुख्य आरोपी संजय रॉय के लिए मौत की सजा की मांग की है. बता दें कि अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनिर्बान दास की अदालत में 11 नवंबर को इस मामले की सुनवाई हुई थी. मामले में CBI ने आरोप पत्र तो दाखिल कर दिया है. 9 अगस्त, 2024 को आरजी कर अस्पताल के एक सेमिनार हॉल में पीड़ित ट्रेनी डॉक्टर का शव बरामद करने के कुछ देर बाद ही कोलकाता पुलिस ने संजय रॉय को गिरफ्तार कर लिया था.
संजय रॉय है घटना का मुख्य आरोपी
9 अगस्त, 2024 को आरजी कर अस्पताल में एक इमरजेंसी हॉल की चौथी मंजिल के सेमिनार हॉल से पीड़िता का शव बरामद किया गया था और उस दौरान ट्रेनी डॉक्टर का शव क्षत-विक्षत पड़ा था. इसके बाद जांच के दौरान संजय रॉय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. वहीं, पुलिस ने हॉस्पिटल में मौजूद सभी सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू की और उसमें संजय रॉय को सेमिनार हॉल में प्रवेश करते हुए देखा और उससे पहले घटनास्थल से रॉय का हेडफोन भी मिला था. इसके अलावा सीबीआई ने माना है कि संजय रॉय ही इस घटना का मुख्य आरोपी है.
घटना को लेकर पीड़िता के माता-पिता ने कहा कि इस मामले में एक से अधिक लोगों के शामिल होने की संभावना है. उन्होंने यह भी कहा कि जांच आधी-अधूरी की गई है और मामले के अन्य आरोपी अभी भी बाहर घूम रहे हैं.
यह भी पढ़ें- क्या Rinku Singh की हुई समाजवादी पार्टी की सांसद से सगाई? जानें क्या है पूरा मामला!