Parliament Ruckus: संसद में हुई धक्कामुक्की को लेकर हंगामा थमने का नाम नहीं ले रहा है. भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच तनातनी जारी है. ऐसे में दिल्ली की क्राइम ब्रांच इस पूरे मामले की जांच करेगी.
Parliament Ruckus: संसद में हुई धक्कामुक्की को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम संसद परिसर में हुई धक्का-मुक्की के सिलसिले में मंगलवार को संसद का दौरा करेगी. इसकी जानकारी आधिकारियों ने दी है. इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के दो नेता घायल हो गए थे. सूत्रों की मानें तो दिल्ली पुलिस घटना को रीक्रिएट करने के लिए लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से इजाजत मांगी है.
क्या है पूरा मामला?
बीआर आंबेडकर के कथित अपमान को लेकर 19 दिसंबर को संसद परिसर में विपक्ष और BJP के सांसदों के बीच हुई धक्का-मुक्की में पूर्व मंत्री और ओडिशा से सांसद प्रताप चंद्र सारंगी और उत्तर प्रदेश के सांसद मुकेश राजपूत घायल हो गए थे. इसे लेकर BJP ने राहुल गांधी पर दोनों सांसदों को धक्का देने और अपनी पार्टी के बाकी सदस्यों को उकसाने का आरोप लगाया. हालांकि, कांग्रेस नेता ने इस आरोप को खारिज कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में राहुल गांधी और बाकी सांसदों पर मामला दर्ज किया था और जांच के लिए क्राइम ब्रांच को जिम्मेदारी दी है. पुलिस के एक सूत्र की मानें तो क्राइम ब्रांच के अंतरराज्यीय प्रकोष्ठ (ISC) की एक टीम को जांच का काम सौंपा गया है. उन्होंने कहा कि टीम मंगलवार को संसद परिसर में घटना स्थल का दौरा कर सकती है.
राहुल गांधी से हो सकती है पूछताछ
दिल्ली पुलिस की काइम ब्रांच की टीम संसद सचिवालय से मंजूरी का इंतजार कर रही है. जैसे ही उसे मंजूरी मिलेगी वो मौके का दौरा करके सीसीटीवी फुटेज देखेगी. संसद परिसर में हुई धक्का-मुक्की को लेकर लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर मामला दर्ज कर लिया गया है. ऐसे में पुलिस दोनों घायल सांसदों के बयान दर्ज कर सकती है. क्राइम ब्रांच पूछताछ के लिए राहुल गांधी को बुला सकती है.
यह भी पढ़ें: कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी का BJP पर आरोप, कहा- यह कौन होते हैं हमें रोकने वाले?