Terrorist Attack In Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर में भारत-पाकिस्तान की सीमा LoC यानी लाइन ऑफ कंट्रोल पर बड़ी संख्या में आतंकी घुसपैठ करने की फिराक में हैं.
Terrorist Attack In Jammu-Kashmir: देश भर में दीवाली त्योहार की धूम है. इस बीच जम्मू-कश्मीर से परेशान करने वाली जानकारी सामने आ रही है.
दरअसल, जम्मू-कश्मीर में भारत-पाकिस्तान की सीमा LoC यानी लाइन ऑफ कंट्रोल पर बड़ी संख्या में आतंकी घुसपैठ करने की फिराक में हैं.
भारतीय सेना की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक यह आतंकी भारत में किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने की साजिश रच रहे हैं.
Terrorist Attack: हर बार बदलता है घुसपैठ का पैटर्न
दरअसल, न्यूज एजेंसी PTI ने एक सेना के अधिकारी के हवाले से इस बात की जानकारी दी है. सेना के अधिकारी ने बताया कि सीमा पार पाकिस्तान में स्थित पीर पंजाल के दक्षिण में लॉन्चिंग पैड पर 50 से अधिक आतंकियों की मूवमेंट की जानकारी मिली है.
सर्दियों के महीनों में वह सभी किसी भी तरह से जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ करने की फिराक में हैं. उन्होंने बताया कि सेना के जवानों को इस बात की जानकारी मिली है. वह पूरी तरह से सतर्क हैं और घुसपैठ के किसी भी प्रयास को विफल करने के लिए तैयार हैं.
उन्होंने बताया कि आतंकियों के घुसपैठ का पैटर्न हर बार बदलता है. ऐसे में बर्फबारी के दौरान यह चुनौती और भी बढ़ जाती है.
अखनूर में तीन आतंकियों पर मेजर जनरल श्रीवास्तव ने कहा ने कहा कि वह घुसपैठ की फिराक में बैठे आतंकियों से अगल थे.
उन्होंने बताया कि यह एक ऐसा समूह था जो अंदरूनी इलाकों में काफी टाइम से मौजूद थे और काफी समय से वहां की रेकी कर रहे थे.
यह भी पढ़ें: जानें क्यों फिर से चर्चा में आया गुजरात का ‘गोधरा कांड’, क्या है इसका राजस्थान की BJP सरकार से कनेक्शन
पीर पंजाल के लॉन्चिंग पैड पर मौजूद हैं आतंकी
अखनूर सेक्टर में तीन आतंकियों को ढेर करने के बाद 10 इन्फैंट्री डिवीजन के जनरल ऑफिसर कमांडिंग मेजर जनरल समीर श्रीवास्तव ने कहा कि सेना आतंकियों को नागरिकों को नुकसान पहुंचाने की खुली छूट नहीं देगी.
28 इंफैंट्री ब्रिगेड के कमांडर ब्रिगेडियर कपिल तनेजा और जम्मू-कठुआ-सांबा रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक शिव कुमार शर्मा के साथ मेजर जनरल श्रीवास्तव ने कहा कि चुनौतियां वही हैं, घुसपैठ और आतंकी कार्रवाइयों का सीधा मुकाबला करना.
उन्होंने कहा कि हम पूरी तरह से तैयार हैं. पीर पंजाल के दक्षिण में लॉन्चिंग पैड पर मौजूद संभावित आतंकियों की संख्या पर उन्होंने कहा कि सटीक अनुमान लगाना मुश्किल है, क्योंकि यह आंकड़े आमतौर पर बदलते समय के साथ बदलते रहते हैं.
बता दें कि अखनूर में मारे गए आतंकियों के पास से M-4 कार्बाइन, भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और IED बरामद किए गए थे. ऐसे में घुसपैठ की जानकारी परेशान करने वाली है.
यह भी पढ़ें: कौन है लॉरेंस बिश्नोई का दुश्मन नंबर एक, जिसके खिलाफ दिल्ली पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram