Terrorist Attack In Jammu-Kashmir: आतंकियों ने बुधवार की सुबह चौकी पर दो ग्रेनेड फेंक दिए. इस कायराना हरकत में जवानों को कोई नुकसान नहीं हुआ.
Terrorist Attack In Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर में आतंकी घटनाएं बढ़ती ही जा रही हैं. इस बीच एक बार फिर से दहशतगर्दों ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में सेना की एक चौकी को निशाना बनाया है.
आतंकियों ने बुधवार की सुबह चौकी पर दो ग्रेनेड फेंक दिए. इस कायराना हरकत में सुरक्षाबलों के जवानों को कोई नुकसान नहीं हुआ. हमले के बाद सुरक्षाबलों के जवान सतर्क हो गए.
हमले में दो में से एक ही ग्रेनेड फटा
दरअसल, आतंकियों ने बुधवार की सुबह चौकी पर दो ग्रेनेड फेंके. इस दौरान सिर्फ एक ग्रेनेड ही फटा. सेना की यह चौकी पुंछ जिले के सुरनकोट इलाके में स्थित है. आतंकियों की इस कायराना हरकत में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है.
दोनों ही ग्रेनेड चौकी में बने एक कैंप के पीछे गिरे. सुरक्षाबलों के अधिकारियों ने बताया कि दोनों ग्रेनेड में से एक में विस्फोट हुआ, जबकि दूसरे में नहीं हुआ.
इसके बाद में तलाशी अभियान के दौरान बम निरोधक दस्ता के विशेषज्ञों ने उसे निष्क्रिय कर दिया. उन्होंने बताया कि फटे हुए ग्रेनेड का सेफ्टी पिन सेना के कैंप के परिसर की दीवार के पास मिला. वहीं, सेना के कैंप पर हमले के बाद आतंकी फरार होने में कामयाब हो गए.
बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू
यह भी पढ़ें: पूर्व के सीएम के हत्यारों को जेल से भगाया, पाकिस्तान में की तस्करी; जानें कौन है बादल पर हमले का आरोपी
वहीं, हमले के बाद सेना के जवान भी मुस्तैद हो गए. तुरंत की आतंकियों को पकड़ने के लिए इलाके में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है. पूरे इलाके में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर दिए गए हैं.
बता दें एक दिन पहले ही सुरक्षाबलों के जवानों ने श्रीनगर में दाचीगाम के जंगलों से लगे हरवान में LeT यानी लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकी को ढेर कर दिया था. आतंकी की पहचान जुनैद अहमद भट के तौर पर की गई थी.
सुरक्षाबलों ने बताया कि वह आतंकी जम्मू-कश्मीर में कई लोगों की हत्या में शामिल था. बता दें कि पहले हरवान जंगल में कुछ आतंकियों के छिपे होने जानकारी सामने आई थी. फिर सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच भारी गोलाबारी होने लगी. इसी दौरान उन्होंने आतंकी को ढेर कर दिया.
यह भी पढ़ें: नोएडा में किसानों का प्रदर्शन जारी! आंदोलन को खत्म करने के लिए योगी सरकार ने उठाया बड़ा कदम
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram