Delhi Assembly Election: दिल्ली में कुछ ही दिनों में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसे लेकर पार्टियों ने अपनी तैयारी तेज कर दी है. ऐसे में आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हो गया है.
Delhi Assembly Election: देश की राजधानी दिल्ली में फरवरी के महीने में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसके लिए चुनाव आयोग आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर तारीखों का एलान करेगा. इस बीच दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी को वोट देने के लिए लोग तैयार हैं. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में फिर से लोग AAP की सरकार चुनेंगे.
क्या बोले गोपाल राय?
दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री और आम आदमी पार्टी के प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा दावा खेला है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में उनकी तीसरी बार पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही है. AAP को दिल्ली सरकार के काम पर वोट मिलेगा. गोपाल राय ने आगे कहा कि BJP के पास गिनाने के लिए कोई काम नहीं है. आज BJP दिल्ली में पूरी तरह कन्फ्यूज है. दिल्ली को वह कैसे दिशा दिखाएगी?
AAP को लेकर वीरेंद्र सचदेवा हुए आक्रमक
दिल्ली चुनाव की तारीखों की घोषणा से कुछ ही घंटे पहले BJP प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा ने AAP को घेरे में लेते हुए जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि लोग ‘दागी’ AAP सरकार को बेदखल कर देंगे. उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली के लोग चुनाव की तारीखों की घोषणा का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. BJP लोगों की मदद से इस दागी और विनाशकारी सरकार को दिल्ली से हटा देगी.
आज होगा तारीखों का एलान
चुनाव आयोग मंगलवार यानी आज दोपहर 2 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा और दिल्ली विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा करेगा. हालांकि, दिल्ली में परंपरागत रूप से एक ही चरण में विधानसभा चुनाव होते आए हैं. दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी को समाप्त हो रहा है और नए सदन के गठन के लिए उससे पहले चुनाव होने हैं.
यह भी पढ़ें: HMPV वायरस को लेकर जारी एडवाइजरी, अब तक 4 मामलों की हुई पुष्टि; दहशत में लोग
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram