Home National ‘टनल हादसे में फंसे लोगों के बचने की उम्मीद सिर्फ एक परसेंट’, जानें कब तक पूरा होगा रेस्क्यू?

‘टनल हादसे में फंसे लोगों के बचने की उम्मीद सिर्फ एक परसेंट’, जानें कब तक पूरा होगा रेस्क्यू?

by Divyansh Sharma
0 comment
SLBC Tunnel, Telangana, Tunnel Collapse,

Telangana SLBC Tunnel Collapse Latest Update: आठ लोगों को बाहर निकालने के लिए चलाए जा रहे बचाव अभियान में शनिवार को सफलता मिली है.

Telangana SLBC Tunnel Collapse Latest Update: तेलंगाना के नागरकुरनूल में SLBC यानि श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल सुरंग हादसे के हफ्ते बीत चुके हैं. इस बीच आठ लोगों को बाहर निकालने के लिए चलाए जा रहे बचाव अभियान में शनिवार को सफलता मिली है. हालांकि, तेलंगाना के एक मंत्री ने उनके बचने की संभावना सिर्फ एक प्रतिशत बताई है. मंत्री ने कहा कि ऐसा लगता है कि बाकी चार लोग TBM यानि टनल बोरिंग मशीन के नीचे फंस गए हैं. उन्होंने कहा कि उनके बारे में पता लगाने में कुछ समय लग सकता है.

मैन्युअली गाद निकालने का काम जारी

राज्य के आबकारी मंत्री जुपल्ली कृष्ण राव ने शनिवार को सिंचाई मंत्री एन उत्तम कुमार रेड्डी के साथ बचाव अभियान में शामिल अधिकारियों के साथ बैठक में भाग लिया. इस दौरान उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों में काफी प्रगति हुई है. रडार के जरिए चार व्यक्तियों के स्थान का पता लगा लिया गया है. इस दौरान उन्होंने उम्मीद जताई कि रविवार शाम तक उन्हें बाहर निकाल लिया जाएगा.

जिन चार लोगों के बारे में पता चला है, उनकी स्थिति के बारे में पूछे जाने पर मंत्री ने पुरानी बात दोहराते हुए कहा कि उन्होंने पहले दिन ही कहा था कि फंसे हुए लोगों के बचने की संभावना बहुत कम है. फिर भी हम उनके लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं. जुपल्ली कृष्ण राव ने आगे कहा कि जहां चार लोगों का पता चला है, वहां मैन्युअल रूप से गाद निकालने का काम किया जा रहा है. काम रविवार शाम तक पूरा हो सकता है.

यह भी पढ़ें: Delhi: दिल्ली की महिलाओं को कब मिलेंगे 2500 रुपये, क्या होंगे नियम और शर्तें? जानें पूरी डिटेल्स

बचाव में 11 एजेंसियों के कर्मी शामिल

NGRI यानि राष्ट्रीय भूभौतिकीय अनुसंधान संस्थान के वैज्ञानिकों ने GPR यानि ग्राउंड पेनेट्रेटिंग रडार के जरिए सुरंग के अंदर कुछ जांच की, तो उन्हें ऑपरेशन में महत्वपूर्ण सुराग मिला. मंत्री ने कहा कि ऐसा लगता है कि बाकी चार लोग TBM यानि टनल बोरिंग मशीन के नीचे फंस गए हैं. उन्होंने कहा कि उन चार लोगों के बारे में पता लगाने में कुछ समय लग सकता है. उन्होंने बताया कि 450 फुट ऊंचे TBM को काटा जा रहा है.

साथ ही इस बचाव अभियान में सेना, NDRF, खननकर्ताओं सहित लगभग 11 एजेंसियों के कर्मी शामिल हैं. मंत्री ने यह भी कहा कि जल निकासी, क्षतिग्रस्त कन्वेयर बेल्ट की मरम्मत और बचाव कार्य के काम भी चल रहे हैं. उन्होंने कहा कि बचावकर्मियों को खतरे में नहीं डाला जाना चाहिए. विपक्षी दलों की ओर से अभियान में देरी होने का आरोप लगाने पर कृष्ण राव ने कहा कि इस प्रयास में शामिल लोग विशेषज्ञ हैं, लेकिन सुरंग के अंदर कीचड़ सहित अन्य स्थितियों को देखते हुए बचाव कार्य जटिल है.

यह भी पढ़ें: क्या कांग्रेस में अब नहीं चलेगी गुटबाजी? आलाकमान ने शुरू की ताबड़तोड़ बैठकें, जानें क्या है एजेंडा

Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube Instagram

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00