Tejashwi Yadav On Nitish Kumar: आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि इस साल उनका सत्ता से बाहर होना तय है.
Tejashwi Yadav On Nitish Kumar: आरजेडी नेता तेजस्वी यादव और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच घमासान जारी है. इस बीच तेजस्वी ने नीतीश कुमार को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि इस साल उनकी नेतृत्व वाली सरकार का सत्ता से बाहर होना तय है. पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने यह बात राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के आवास से जाते वक्त पत्रकारों से की.
क्या बोले तेजस्वी यादव?
इस दौरान उन्होंने कहा कि हम तो आप लोगों के माध्यम से भी माननीय मुख्यमंत्री जी को भी नए साल की शुभकामनाएं देते हैं. हम सब लोग जान रहे हैं कि इस साल में हमारे मुख्यमंत्री नीतीश चाचा जी का विदाई तय है. अभी तो ऐसे ही विदाई यात्रा में घूम रहे हैं, पता नहीं कहां घूम रहे हैं किससे मिल रहे हैं, किससे बात कर रहे हैं, पता ही नहीं चलता, हम लोग देखिए, 20 साल से बिहार ने उनको मौका दिया. अब वो थक चुके हैं.
इसके पहले भी बोला था हमला
गौरतलब है कि मंगलवार को भी तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया था. उस पोस्ट में उन्होंने नीतीश सरकार को पर निशाना साधा था. इस पोस्ट में उन्होंने कहा था कि नया साल बिहार के लिए नई उमंगें और नई आशाएं लेकर आ रहा है. नए साल 2025 में हम नई सोच, नई शक्ति, नए जोश, नए उत्साह, नए साहस और नए संकल्प के साथ बिहार को नई दिशा और नई मंजिल तक ले जाने का वचन लेते हैं.
यह भी पढ़ें: बीड में सरपंच की हत्या को लेकर ग्रामीणों ने किया ‘जल समाधि’ प्रदर्शन, प्रशासन पर उठाए गंभीर सवाल