IndiGo outage : इंडिगो ने कहा है कि उन्हें अपने नेटवर्क में अस्थायी सिस्टम मंदी का सामना करना पड़ रहा है.
IndiGo outage : 5 अक्टूबर को पूरे देश में इंडिगो के काउंटरों पर लंबी कतारें, वेटिंग टाइम में बढ़ोतरी और धीमी चेक-इन हो सकती है. दरअसल एयरलाइन ने खुद कहा कि उन्हें तकनीकी गड़बड़ी का सामना करना पड़ रहा है. Indigo प्रबंधन ने कहा है कि उन्हें अपने नेटवर्क में अस्थायी सिस्टम मंदी का सामना करना पड़ रहा है, ऐसे में हवाई अड्डों पर लंबी कतारें और धीमी चेक-इन हो सकती है.
Indigo ने क्या कहा ?
Indigo ने एक्स पर पोस्ट में कहा कि नेटवर्क पर अस्थायी सिस्टम स्लोडाउन के कारण हमारी वेबसाइट और बुकिंग सिस्टम पर इसका असर पड़ रहा है. हालांकि इंडिगो ने यह भी कहा कि वे चेक-इन काउंटरों पर प्रतीक्षा समय को कम करने और सभी के लिए एक सहज अनुभव सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. हम वास्तव में इस दौरान आपके धैर्य और समझ की सराहना करते हैं. हमारे साथ रहने के लिए धन्यवाद. हमारी समर्पित हवाईअड्डा टीमें मौजूदा सिस्टम आउटेज से प्रभावित ग्राहकों को सर्वोत्तम संभव सहायता और समर्थन प्रदान करने के लिए लगातार काम कर रही हैं.
लोगों का फुटा गुस्सा
बता दें कि करीब 12.30 बजे इंडिगो के सिस्टम में तकनीकी समस्या आई है, जिसके बाद लोगों का गुस्सा इंडिगो पर फुट पड़ा है. यात्रियों का कहना है कि लखनऊ से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट संख्या 6E2380 एक घंटे से ज्यादा लेट है. लोग विमान के अंदर बैठे हैं. लोगों का कहना है कि इंडिगो की तो अब यह रोज की आदत हो गई है. इससे हवाई यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
यह भी पढ़ें : Haryana Elections : धर्मेंद्र प्रधान से लेकर दीपेंद्र हुड्डा तक, जानें वोटिंग के बाद किसने-क्या कहा ?